भक्ति संकीर्तन माधुरी की स्वरलहरियों के साथ दिव्य ‘प्रेम सत्संग भवन’ का उद्घाटन

जयपुर. पत्रकार कॉलोनी में नवनिर्मित बहुउददेशीय हॉल दिव्य ‘प्रेम सत्संग भवन’ का उद्घाटन भक्ति संकीर्तन माधुरी की स्वर लहरियों और रिमझिम फुहारों के बीच हुआ. इस मौके पर जस्टिस बीरेन्द्र कुमार समारोह के मुख्य अतिथि रहे. उद्घाटन से पहले सत्संगियों ने राधे-गोविंद लिखे गुब्बारे आसमान में छोड़कर और राधे-राधे गोविंद राधे संकीर्तन की मधुर ध्वनि को गुंजारित कर माहौल को भक्तिमय बना दिया. इसके बाद विश्व के पंचम मूल जगद्गुरु श्री कृपालु जी महाराज की प्रचारिका श्रीधरी दीदी और जस्टिस बीरेन्द्र कुमार ने रिबन काटकर दिव्य ‘प्रेम सत्संग भवन’ का उद्घाटन किया. समारोह के संयोजक और राधा गोविंद पब्लिक चैरिटेबल ट्रस्ट के सैक्रेटरी शरद गुप्ता ने बताया कि उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि राजस्थान हाईकोर्ट के जस्टिस बीरेंद्र कुमार के साथ ही सम्मानित अतिथि के रूप में ओके प्लस ग्रुप के चेयरमैन ओमप्रकाश मोदी एवं अन्य गणमान्य अतिथि भी शामिल हुए. उद्घाटन के बाद श्रीधरी दीदी ने मुख्य अतिथि सहित समारोह में पधारे सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए प्रेम सत्संग भवन के नाम में शामिल प्रेम शब्द की महिमा का विस्तार से महत्त्व बताया. दीदी ने कहा कि इस प्रेम का अर्थ संसार संबधी न होकर मनुष्य के वास्तविक आध्यात्मिक कल्याण से जुड़ा हुआ है, इसीलिए जितना जल्दी इसकी महत्ता को आत्मसात कर लिया जाए, उतना जल्दी मनुष्य अपना परम चरम लक्ष्य भगवत्प्राप्ति कर सकता है. समारोह के दौरान श्रीधरी दीदी ने अपनी ओजस्वी वाणी और मधुर कंठ से दिव्य सत्संग करवाते हुए भगवन्नाम गुणगान किया. समारोह के दौरान सत्संगियों ने जगद्गुरु श्री कृपालु जी महाराज रचित भक्ति पदों व संगीत आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। हॉल के निर्माण के उददेश्य के बारे में जानकारी देते हुए ट्रस्ट के सैक्रेटरी शरद गुप्ता ने बताया कि इस हॉल से श्रीधरी दीदी के निर्देशन में जनकल्याण के लिए सामाजिक व आध्यात्मिक गतिविधियां सम्पन्न की जाएंगी.

गौरतलब है कि सुश्री श्रीधरी दीदी सन् 2004 से जयपुर में भगवन्नाम प्रचार की सेवा में संलग्न हैं. श्रीधरी दीदी की अध्यक्षता में राधा गोविंद पब्लिक चैरिटेबल ट्रस्ट निरंतर जनकल्याण हेतु प्रयासरत है. इस सत्संग भवन का निर्माण विश्व के पंचम मूल जगद्गुरु श्री कृपालु जी महाराज की प्रचारिका सुश्री श्रीधरी दीदी की अध्यक्षता में संचालित ‘राधा गोविंद पब्लिक चैरिटेबल ट्रस्ट, जयपुर’ की ओर से जनकल्याण के लिए करवाया गया है.

Date:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

महाराष्ट्र में प्रचंड जीत: मुंबई के बीजेपी दफ्तर में लगा ‘एक हैं तो सेफ हैं’ का पोस्टर, चर्चाएं तेज

महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में महायुति ने महाविकस अघाड़ी को...