केकड़ी @ जागरूक जनता (विजेन्द्र पाराशर)। महंगाई राहत कैम्पों में रजिस्ट्रेशन से वंचित परिवारों के शत-प्रतिशत रजिस्ट्रेशन करवाने के संबंध में संभागीय आयुक्त सी. आर मीणा की अध्यक्षता में शनिवार 16 सितंबर को महंगाई राहत कैम्पों से सम्बन्धित 10 योजनाओं के नोडल विभागों के जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक आयोजित की गई । संभागीय आयुक्त मीणा ने बताया कि महंगाई राहत कैंप में रजिस्ट्रेशन से शेष रहे परिवारों के शत प्रतिशत रजिस्ट्रेशन कराने के संबंध में संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया गया । उन्होंने बताया कि जनआधार के आकड़ों के अनुसार जिले के अधिकाशं परिवारों को महंगाई राहत कैंप से जोड़ा जा चुका है और उन्हें योजनाओ का लाभ भी मिला है । इसी क्रम में उन्होंने सम्बंधित विभागों के अधिकारी को निर्देश दिए कि कुछ परिवार, जो योजनाओं के लाभ लेने से वंचित रह गए हैं, उनका महंगाई राहत कैंप में रजिस्ट्रेशन करवाना सुनिश्चित किया जाए ताकि राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ जन जन तक पहुंचे। इस अवसर पर जिला कलक्टर खजान सिंह ,अतिरिक्त जिला कलक्टर दिनेश धाकड़ सहित जिला स्तरीय विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे ।