V K Singh: केंद्रीय राज्य मंत्री जनरल (सेवानिवृत्त) वी.के. सिंह ने पीओके को लेकर बड़ा बयान दिया है। वीके सिंह ने कहा कि पाकिस्तान के कब्जे वाला कश्मीर (POK) कुछ वक्त बाद अपने आप भारत में मिल जाएगा।

जयपुर. V K Singh: केंद्रीय राज्य मंत्री जनरल (सेवानिवृत्त) वी.के. सिंह ने पीओके को लेकर बड़ा बयान दिया है। वीके सिंह ने कहा कि पाकिस्तान के कब्जे वाला कश्मीर (POK) कुछ वक्त बाद अपने आप भारत में मिल जाएगा। राजस्थान के दौसा में सिंह ने पीओके के शिया मुसलमानों की भारत के लिए सड़कें खोलने की मांग के बारे में पूछे जाने पर जवाब दिया, ‘कुछ समय इंतजार करें, पीओके का अपने आप भारत में विलय हो जाएगा।’
‘कैलाश मानसरोवर नॉनवेज खाकर गए थे राहुल गांधी’
दौसा में बीजेपी की परिवर्तन संकल्प यात्रा के दौरान मीडिया को संबोधित करते हुए वीके सिंह ने हिंदुत्व के मुद्दे पर राहुल गांधी की ओर से हाल में दिए गए बयानों को लेकर कहा, ‘जो व्यक्ति भारत में पेंट-टीशर्ट और विदेश में जाकर कुर्ता-पायजामा पहने, उसके लिए क्या कहा जा सकता है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने जनेऊ पहना, मंदिर जाकर घंटी बजाई। कैलाश मानसरोवर की यात्रा पर जाने से पहले नॉनवेज खाकर गए। ऐसे में जिन्हें पता ही नहीं है कि धर्म क्या होता है, उनके लिए कुछ नहीं बोला जा सकता।
केंद्रीय मंत्री ने प्रियंका गांधी पर भी निशाना साधा। प्रियंका गांधी ने टोंक के निवाई में G20 के आयोजन स्थल भारत मंडपम में बारिश का पानी भरने को लेकर बयान दिया था। इस पर वीके सिंह ने कहा कि कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी का स्टेटमेंट पढ़कर मुझे लगा कि वे अभी बचकाना ज्यादा हैं। कोई भी व्यक्ति अपने देश के लिए अच्छा भाव मन में नहीं रखता तो फिर उसके लिए कुछ नहीं कहा जा सकता।
जी-20 के सफल आयोजन पर वीके सिंह ने कहा, ‘जी-20 शिखर सम्मेलन रहा। ऐसा संगठित आयोजन पहले कभी नहीं हुआ। देश के 60 शहरों में लगभग 200 बैठकें आयोजित की गईं।’ उन्होंने कहा कि इतने सफल आयोजन के लिए अन्य देशों ने भी भारत की सराहना की। वीके सिंह ने कहा कि सामूहिक घोषणापत्र में भारत को बड़ी जीत हासिल हुई है। दुनिया यूक्रेन समेत कई मुद्दों पर बंटी हुई थी, लेकिन प्रधानमंत्री मोदी की बुद्धिमत्ता से हम सबने मिलकर एक ऐसा रास्ता निकाला, जिस पर किसी देश को कोई आपत्ति नहीं थी।’
सिंह ने कहा कि बायोफ्यूल एलायंस और भारत से यूरोप तक कॉरिडोर बनने से भारत की आर्थिक प्रगति का मार्ग प्रशस्त होगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता शशि थरूर ने भी संयुक्त घोषणा पत्र का स्वागत किया है।
राजस्थान में मुख्यमंत्री के चेहरे के सवाल पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि जहां भी चुनाव होते हैं, बीजेपी मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित नहीं करती है, बल्कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के करिश्मे पर चुनाव लड़ती है। उन्होंने कहा कि हर किसी को यह मानकर चलना चाहिए कि पार्टी ऐसे नेताओं को मौका देगी, जो प्रतिभाशाली हों, उपयोगी हों और जिन पर जनता का भरोसा हो।
I’m really impressed with your writing skills as smartly as with the structure in your weblog. Is that this a paid subject or did you modify it your self? Either way stay up the nice quality writing, it’s rare to see a nice weblog like this one these days!