भाजपा का विजय संकल्प युवा सदस्यता सम्मेलन हुआ आयोजित

केकड़ी @ जागरूक जनता (विजेन्द्र पाराशर)। भाजपा का विजय संकल्प युवा सदस्यता सम्मेलन पारीक धर्मशाला केकड़ी में आयोजित हुआ। भाजपा नेता डॉ मिथिलेश गौतम ने बताया कि भाजपा राजस्थान का सदस्यता अभियान 17 अगस्त से 28 अगस्त तक आयोजित किया जा रहा है उसी के निमित्त केकड़ी विधानसभा क्षेत्र के नव मतदाताओं को भाजपा सदस्यता ग्रहण करवाने हेतु विजय संकल्प युवा सदस्यता सम्मेलन आयोजित किया गया। कार्यक्रम में केकड़ी क्षेत्र के 563 युवाओं ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। इस मौके पर प्रवासी गुजरात के सावरकुंडला से विधायक महेश कसवाला ने युवा मतदाताओं को संबोधित करते हुए उन्हें केन्द्र की मोदी सरकार की उपलब्धियां व भाजपा की नीतियों के बारे में अवगत कराते हुए कहा कि आज भारत विश्व की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुका है व अब विकसित राष्ट्र बनने की राह में अग्रसर है जिसके लिए आप सभी युवाओ को लगातार भाजपा पर विश्वास बनाये रखकर अपने मत की ताकत को समझना होगा, आज देश का प्रधानमंत्री दिल्ली से एक रुपया भेजता है और देशवासियों तक पूरा एक रुपया पहुँचता है। अब दुनिया के सारे देश भारत के सामने नतमस्तक है। अभियान के तहत केकड़ी में बडी संख्या में युवा भाई-बहनों ने मिस्ड कॉल कर भाजपा की सदस्यता ग्रहण की।
कार्यक्रम में विधायक महेश कसवाला सहित उपस्थित अन्य भाजपा नेताओं ने नए सदस्यों को डिजिटल सदस्यता कार्ड प्रदान किए तथा नवमतदाताओं का माला पहना कर अभिनंदन किया। अंत में भाजपा नेता डॉ मिथिलेश गौतम ने कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु उपस्थित सभी युवा मतदाताओं व कार्यकर्ताओं व कार्यक्रम में सहयोग करने वाले अन्य सभी लोगो का धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम में पूर्व मण्डल अध्यक्ष कन्हैयालाल जेतवाल, पूर्व भाजयुमो जिलाध्यक्ष ज्ञानेश्वर व्यास, भाजपा नेता राजेन्द्र विनायका, पूर्व प्रधान भूपेन्द्र सिंह शक्तावत, पूर्व चेयरमैन अनिल मित्तल, महिला मोर्चा जिला महामंत्री पूनम कंवर, शहर मण्डल अध्यक्ष अनिल राठी, भाजपा नेता गोविन्द जैन, राजेंद्र चौधरी, पूर्व जिला मंत्री भाजयुमो श्रीराम सोनी सहित अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता गण उपस्थित रहें।

Date:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

महाराष्ट्र में प्रचंड जीत: मुंबई के बीजेपी दफ्तर में लगा ‘एक हैं तो सेफ हैं’ का पोस्टर, चर्चाएं तेज

महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में महायुति ने महाविकस अघाड़ी को...