केकड़ी @ जागरूक जनता (विजेन्द्र पाराशर)। एम. एल. डी. इन्टरनेशनल एकेडमी (सीबीएसई) विद्यालय में राखी मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता को चार श्रेणी में बांटा गया। जिसमे प्रथम वर्ग में यू.के.जी, प्रेप व प्रथम कक्षा को रखा गया। द्वितीय श्रेणी में कक्षा द्वितीय व तृतीय कक्षा को, तृतीय श्रेणी में चतुर्थ व पाँचवी कक्षा व चतुर्थ श्रेणी में कक्षा छ:, सात व आठ को रखा गया। इस प्रतियोगिता की थीम (बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट) रखी गयी जिसमें विभिन्न श्रेणीयों में विद्यार्थीयो ने अपने सामर्थ्य के अनुसार, राखीयाँ बनाई। सभी कक्षाध्यापकों ने अपनी-अपनी कक्षाओं के छात्र-छात्राओ को मार्गदर्शन व प्रोत्साहन दिया। अन्त में प्रधानाध्यापिका प्रतिभा दुबे ने सभी विद्यार्थीयों को रक्षाबन्धन त्यौहार की शुभकामनाऐं दी और रक्षाबंधन त्योहार से संबंधित प्रचलित कहानियों को बताया व रक्षाबंधन त्योहार का महत्व बताया। कार्यक्रम का संचालन प्रियंका जांगिड़, प्रिया जांगिड़ ने किया।