भाजपा की केकड़ी बचाओ कांग्रेस भगाओ आमसभा का हुआ आयोजन


रैली निकाल जिला कलेक्टर को सोपा ज्ञापन

केकडी @ जागरूक जनता (विजेन्द्र पाराशर)। भारतीय जनता पार्टी केकडी विधानसभा क्षेत्र की केकडी बचाओ कांग्रेस भगाओ आम सभा शनिवार को घण्टाघर पर सम्पन्न हुई आमसभा में मुख्यवक्ता गुजरात भाजपा प्रदेशमंत्री व सावरकुण्डला विधायक महेश कसवाला, केकड़ी विधानसभा प्रभारी बेनीप्रसाद जैन,विधानसभा संयोजक जिला उपाध्यक्ष सत्यनारायण चौधरी, सह संयोजक जिला मंत्री रामकिशन गुर्जर, भाजपा नेता राजेन्द्र विनायका, जिला महामंत्री रायचन्द बागड़ी, पूर्व विधायक गोपाल लाल धोबी, उद्योग प्रकोष्ठ जिला संयोजक
अनिल मित्तल, पंचायत प्रकोष्ठ जिला संयोजक विजय प्रताप सिंह टाँकावास, उदयपुर सम्भाग सह प्रभारी मिथलेश गौतम, पूर्व प्रधान भूपेंद्र सिंह शक्तावत व रिंकू कंवर राठौड़, किसान मोर्चा कोटा संभाग प्रभारी गोविंद जैन, खेलकूद प्रकोष्ठ जिला संयोजक
वीरभद्र सिंह, विस्तारक नरेश योगी, प्रतिपक्ष नेता राजेन्द्र चौधरी, सोशल मीडिया जिला संयोजक महेश बोयत, मण्डल अध्यक्ष अनिल राठी, राजबीर भींचर, प्यारे लाल खींची, रामेश्वर गोस्वामी, सत्यनारायण गुर्जर, महेश शर्मा, कालू राम फोजी मंचासीन रहे। विधायक महेश कसवाला ने आमसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि राजस्थान की कांग्रेस सरकार हर मोर्चे पर विफल रही है महिला अत्याचार में राजस्थान नम्बर वन पर है हत्या लूट व अपराध में नम्बर वन है अपराधी बैखोफ है किसानों को राजस्थान में कृषि ऋण पर 7 प्रतिशत ब्याज देना पड़ता है।
पहले हमारे सैनिकों के सिर काट लिए जाते और उनके सिर से फुटबॉल खेलते थे क्योकि सेना के हाथ बंधे हुए थे उनके पास पुराने हल्के स्तर के हथियार होते थे जिनको संकट में चलाने के लिए भी इजाजत लेनी पड़ती थी, जिससे शर्म से सिर झुक जाते थे लेकिन नरेंद्र मोदी की सरकार ने आते ही सेना का आधुनिकीकरण कर सेनिको के हाथ भी खोल दिये कि दुश्मन 1 गोली चलाये तो तुम 6 गोली से जवाब दो,तो अब सेना ने सर्जिकल स्ट्राइक से दुश्मन को मुंहतोड़ जवाब दिया तो आंतकवादियो की पत्थरबाजी भी बंद हो गई।

तिरंगे की ताक़त विश्व को दिखाई
यूक्रेन में युद्ध चल रहा था भारत के छात्र वहां फंसे थे उनके घरवाले चिंतित थे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दोनों देशों से बात की तो भारतीय छात्रों को सुरक्षित निकालने के लिए युद्ध रोक दिया व हाथ मे तिरँगा लिए लोगो को रास्ता दिया जिससे भारत सहित भारत सहित विश्व के कई देशों के बच्चे भी तिरँगा लेकर सुरक्षित निकल गए और भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दिया। राजस्थान में भाजपा की सरकार बनना तय है और केकडी में भी भाजपा का विधायक बनना तय है अतः सभी कांग्रेस मुक्त केकडी कांग्रेसमुक्त राजस्थान हेतु 3 महीने ओर जुट जाएं। आमसभा को विधानसभा प्रभारी बेनीप्रसाद जेन, भाजपा नेता राजेन्द्र विनायका, विधान सभा संयोजक सत्यनारायण चौधरी, उदयपुर संभाग सह संयोजक मिथलेश गौतम, किसान मोर्चा कोटा सम्भाग प्रभारी गोविंद जैन, पूर्वप्रधान भूपेंद्र सिंह शक्तावत व रिंकू कंवर राठौड़, मण्डल अध्यक्ष अनिल राठी व कालू राम फोजी, उद्योग प्रकोष्ठ जिला संयोजक अनिल मित्तल, पंचायत प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष विजयप्रताप सिंह, किसान नेता राम देव बागड़ी, कैलाश राव ने भी सम्बोधित करते हुए केकडी को कांग्रेस के कुशासन से मुक्त कराने का आव्हान किया।आमसभा का संचालन जिला महामंत्री रायचन्द बागड़ी ने किया। आम सभा के बाद सभी लोग रेली के रूप में खिड़की गेट-सरसडी गेट-बस स्टेशन होते हुए जिलाधीश कार्यालय पहुंचे व व भ्रष्टाचार रूपी पुतले का दहन किया व राज्यपाल के नाम ज्ञापन सोपा, रैली व आमसभा में केकडी विधानसभा क्षेत्र से हजारों लोगों ने शिरकत की।


Jagruk Janta

Hindi News Paper

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

<em>भारत को जानो प्रतियोगिता का हुआ आयोजन, छात्र-छात्राओं ने दी परीक्षा</em>

Sat Aug 26 , 2023
केकड़ी @ जागरूक जनता (विजेन्द्र पाराशर)। भारत विकास परिषद शाखा केकड़ी के द्वारा स्थाई प्रकल्प के तहत विद्यालय स्तर पर भारत को जानो प्रतियोगिता आयोजित की गई ।प्रकल्प प्रभारी रामधन प्रजापति ने बताया की कक्षा 6 से 8 तक कनिष्ठ […]

You May Like

Breaking News