नई दिल्ली। आज, यानी 1 दिसंबर से देशभर में कई बदलाव हुए हैं। अब हीरो की गाड़ियां खरीदने के लिए ज्यादा पैसे चुकाने होंगे। हीरो मोटोकॉर्प ने गाड़ियों की कीमत 1,500 रुपए तक बढ़ा दी है। इसके अलावा PNB ने ATM से पैसे निकालने के नियम में बदलाव किया है। हम आपको आज से हुए ऐसे 5 बदलावों के बारे में बता रहे हैं जिनका असर आप पर भी होगा।
- हीरो की गाड़ियां महंगी हुईं
हीरो मोटोकॉर्प की गाड़ी खरीदना महंगा हो गया है। कंपनी ने 1 दिसंबर से टू-व्हीलर की कीमतों में 1,500 रुपए तक की बढ़ोतरी की है। इससे हीरो डीलक्स, स्प्लेंडर और पैशन सहित अन्य गाड़ियां महंगी हो गई हैं। सभी गाड़ियों की कीमत में अलग-अलग इजाफा किया गया है।
इससे पहले हीरो मोटोकॉर्प ने इसी साल सितंबर महीने में भी गाड़ियों की कीमतों में इजाफा किया था। तक कंपनी ने सभी टू-व्हीलर्स मॉडल की एक्स-शोरूम कीमत में 1000 रुपए से 3000 रुपए तक की बढ़ोतरी की थी।
राष्ट्रपति भवन के अलावा राष्ट्रपति भवन संग्रहालय परिसर भी अब आम लोगों के लिए 6 दिन (मंगलवार से रविवार) खुलेगा। प्रत्येक शनिवार को लोग सुबह 8 बजे से 9 बजे तक राष्ट्रपति भवन में चेंज ऑफ गार्ड समारोह भी देख सकते हैं।
लोग http://rashtrapatisachivalaya.gov.in/rbtour पर अपने स्लॉट ऑनलाइन बुक कर सकते हैं।
- PNB ATM से पैसे निकालने के बदले नियम
पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने ATM से पैसे निकालने की प्रोसेस में बदलाव किया है। अब मशीन में कार्ड डालने के बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर वन टाइम पासवर्ड (OTP) प्राप्त होगा। जिसे आपको ATM की स्क्रीन पर दर्ज करना होगा। उसके बाद ही कैश निकलेगा। - हफ्ते में 5 दिन खुलेगा राष्ट्रपति भवन
अब राष्ट्रपति भवन हफ्ते में 5 दिन आम लोगों के लिए खुला करेगा। आम लोग बुधवार, गुरुवार, शुक्रवार, शनिवार और रविवार को राष्ट्रपति घूमने आ सकते है। लोगों के लिए हर दिन पांच समय तय किए गए हैं, जिन पर लोग राष्ट्रपति भवन का दौरा कर सकते हैं। ये समय 10 बजे से 11 बजे, 11 बजे से 12 बजे, 12 बजे से दोपहर 1 बजे और 2 बजे से 3 बजे का समय रहेगा।
- दिल्ली के प्राइवेट स्कूलों की एडमिशन प्रोसेस शुरू
दिल्ली के प्राइवेट स्कूलों में 1 दिसंबर से नर्सरी और पहली क्लास में एडमिशन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। दिल्ली में शैक्षणिक सत्र 2023- 24 की सीटों के लिए शिक्षा निदेशालय ने कार्यक्रम जारी किया है। दिल्ली में एक दिसंबर से आवेदन फॉर्म उपलब्ध होंगे। आवेदन की अंतिम तिथि 23 दिसंबर है और चयनित अभ्यर्थियों की पहली सूची 20 जनवरी को जारी की जाएगी। वहीं, दूसरी लिस्ट 6 फरवरी को जारी की जाएगी। वहीं, एडमिशन की प्रक्रिया 17 मार्च 2023 तक चलेगी। - IPPB ने आधार इनेबल्ड पेमेंट सिस्टम ट्रांजैक्शन चार्जेज को रिवाइज किया
इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक (IPPB) ने आधार इनेबल्ड पेमेंट सिस्टम (AePS) ट्रांजैक्शन चार्जेज को रिवाइज किया है। इसके तहत ग्राहकों को 1 से ज्यादा ट्रांजैक्शन करने पर चार्ज देना होगा। इसमें पोस्ट ऑफिस से आधार के जरिए पैसा निकालने, जमा करने या मिनी स्टेटमेंट लेना शामिल है।
IPPB की सर्कुलर के मुताबिक, एक महीने में नॉन-IPPB नेटवर्क (जारीकर्ता-लेनदेन) पर 1 ट्रांजैक्शन (AePS कैश डिपॉजिट, विड्रॉल और मिनी स्टेटमेंट) फ्री है। इसके बाद प्रति ट्रांजैक्शन 20 रुपए और GST देना होगा। इसमें आधार के जरिए कैश निकालना, जमा करना या मिनी स्टेटमेंट शामिल है। AePS मिनी स्टेटमेंट के लिए मुफ्त सीमा से ज्यादा होने पर प्रति ट्रांजैक्शन 5 रुपए और GST चार्ज लगाया जाएगा।
गैस सिलेंडर के दाम में बदलाव नहीं
14.2 किलो वाले घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में इस बार भी कोई कटौती नहीं की गई है। घरेलू गैस सिलेंडर दिल्ली में 1053 रुपए, कोलकाता में 1079 रुपए, मुंबई में 1052.50 रुपए और चेन्नई में 1068.50 रुपए में मिल रहा है। वहीं लगातार छह बार से कॉमर्शियल सिलेंडर सस्ता हो रहा था, लेकिन इस बार 19 किलो वाले इस नीले सिलेंडर के रेट में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
पेट्रोल-डीजल के दाम में बदलाव नहीं
देश में तेल के दाम पिछले करीब 6 महीने से स्थिर हैं। हालांकि जुलाई में महाराष्ट्र में पेट्रोल जरूर पांच रुपए और डीजल तीन रुपए प्रति लीटर सस्ता हुआ था, लेकिन बाकी राज्यों में दाम जस के तस बने हुए हैं।



Die Boni an den Spielautomaten in PSK sind großzügig, ich habe
50 Freispiele in dieser casino bekommen! Die Gewinnauszahlungen in PSK sind
schnell und problemlos, was bei einer casino wichtig ist.
Das Blackjack in PSK hat die besten Auszahlungsquoten, die ich je in casinos gesehen habe.
Sie müssen einen kroatischen Ausweis und ein in Kroatien eröffnetes Bankkonto haben, um hier zu spielen
Die App ist aufgrund der Google-Richtlinien zu Wett-Apps nicht im
Google Play Store verfügbar. Nuvei bietet ebenfalls vollständige Ein- und Auszahlungsfunktionen.
PSK Casino ermöglicht seinen Benutzern in Deutschland verschiedene Optionen für
Ein- und Auszahlungen mit hohen Sicherheits- und Komfortstandards.
Im Folgenden finden Sie einen Überblick über die aktuell verfügbaren Boni, Mindestvoraussetzungen für die Aktivierung sowie die Umsatzbedingungen.
References:
https://online-spielhallen.de/pistolo-casino-promo-code-ihr-schlussel-zu-besonderen-vorteilen/
Playing responsibly keeps the fun going while managing budget and time,
letting you adjust limits anytime for a tailored experience.
These options are easy to use, ensuring you stay in control
while enjoying Win Spirit online casino. Win Spirit Casino cares about your well-being and offers tools to help you gamble responsibly.
Beyond the standard welcome offer, the casino runs frequent reloads, cashback specials, free spins campaigns,
and a tier-based VIP Programme designed for long-term players.
Winspirit.com provides comprehensive information about the Winspirit platform tailored for players in Australia.
With these tools, Win Spirit casino app and website
make gaming safe and enjoyable. Play against real dealers in games like
blackjack, roulette, and baccarat, all streamed live for an authentic casino
feel. Win Spirit Casino brings the thrill of real-time gaming with live dealer games you can enjoy from home.
References:
https://blackcoin.co/10-minimum-deposit-casino-bonuses-in-australia-2025-guide/
paypal casino usa
References:
http://www.iqconsult.pro
online betting with paypal winnersbet
References:
petalconnect.org