जयपुर, टोंक, भीलवाड़ा अजमेर की पेयजल की लाइफ लाइन कहे जाने वाले बीसलपुर बांध पूर्ण जलभराव होने व कैचमेंट एरिया से पानी की आवक जारी रहने के चलते पानी की निकासी जारी है।
जयपुर। जयपुर, टोंक, भीलवाड़ा अजमेर की पेयजल की लाइफ लाइन कहे जाने वाले बीसलपुर बांध पूर्ण जलभराव होने व कैचमेंट एरिया से पानी की आवक जारी रहने के चलते पानी की निकासी जारी है। जल संसाधन विभाग के अधिकारियों के मुताबिक शनिवार को चार गेट खोलकर बीसलपुर बांध से बनास नदी में पानी की निकासी बढ़ाई।
गेट नं 8 से लेकर 11 तक के गेट खोले गए। गेट नं. आठ को 50 मीटर खोलकर 3005 क्यूसेक, गेट नं. नौ को 50 मीटर खोलकर 3005 क्यूसेक, गेट नं.10 को एक मीटर खोलकर 6010 क्यूसेक, गेट नं 11 को 50 मीटर खोलकर 3005 क्यूसेक पानी की निकासी की गई। कुल चार गेटों से 15 हजार क्यूसेक पानी निकासी की गई। वहीं त्रिवेणी का गेज चार मीटर दर्ज किया गया।
पूर्ण जलभराव 315.50 आरएल मीटर
बांध से बनास नदी में की गई पानी की निकासी के दौरान बांध का गेज पूर्ण जलभराव 315.50 आरएल मीटर दर्ज किया गया है। जिसमें 38.70 टीएमसी का जलभराव है। बांध के पूर्ण जलभराव होने के साथ ही डूब क्षेत्र की कुल 21 हजार 300 हेक्टेयर भूमि जलमग्न हो चुकी है। बांध परियोजना की ओर से डाऊन स्ट्रीम में बनास किनारे बसे लोगों को पानी से दूर रहने की चेतावनी भी दी जा चुकी है।