जयपुर। इंदौर शहर की तर्ज पर जयपुर में भी नाइट बाजार शुरू करने की तैयारी शुरू हो गई। इसका ट्रायल इसी सप्ताह के अंत में किया जाएगा। जयपुर के चौड़ा रास्ता में ये बाजार सजेगा, जिसमें 100 से ज्यादा कियोस्क (अस्थायी केनौपी) लगाई जाएगी। इसमें फूड स्टॉल से लेकर हैण्डीक्राफ्ट के आइटम समेत कई चीजें होगी। इस बाजार के शुरू होने से पहले ही यहां के व्यापारियों ने अब इसका विरोध शुरू कर दिया। आज चौड़ा रास्ता के व्यापारियों ने धरना दिया और अपनी-अपनी दुकानें बंद रखी।
नोडल एजेंसी जयपुर नगर निगम हेरिटेज और स्मार्ट सिटी जयपुर की ओर से ये बाजार लगवाया जा रहा है। इस बाजार में तीन कंपनियां अपना डेमो देगी। इन कंपनियों में से जिस कंपनी का कॉन्सेप्ट अच्छा लगेगा उसे आगे काम दिया जाएगा। संभावना है कि नवरात्रा या दशहरा पर्व से इस बाजार को नियमित रूप से लगाया जाए। बाजार को शुरू करने के पीछे मुख्य कारण ट्यूरिज्म को बढ़ावा देना है। इस बाजार में राजस्थानी खाने की स्टॉल के अलावा जयपुर के फेमस फूड आइटम, हैण्डीक्राफ्ट के आइटम, आर्टिफिशियल ज्यूलरी, ब्लू पोर्टरी, सांगानेरी प्रिंट के कपड़े समेत कई चीजे उपलब्ध होगी।
विरोध में उतरे व्यापारी धरने पर बैठे, बाजार बंद किया
चौड़ा रास्ता में शुरू होने वाले इस नाइट बाजार के विरोध में स्थानीय चौड़ा रास्ता के व्यापारी सड़क पर उतर गए। व्यापारियों ने आज विरोध स्वरूप अपनी-अपनी दुकानें बंद रखी। इस दौरान व्यापारियों ने धरना भी दिया। व्यापारियों का कहना है कि नाइट मार्केट के चलते उनके बाजार 22 दिन तक बंद रहेंगे, ट्रेफिक का संचालन भी बंद रहेगा। उन्होंने इस नाइट मार्केट को कहीं दूसरे स्थान पर संचालित करने की मांग की। व्यापारियों के विरोध की सूचना पर किशनपोल से विधायक अमीन कागजी भी मौके पर पहुंचे, जहां उन्होंने व्यापारियों से बातचीत की और आश्वासन दिया कि वे इस नाइट मार्केट को नहीं लगने देंगे। विधायक के आश्वासन के बाद व्यापारी काम पर लौटे और अपने-अपने प्रतिष्ठान खोले।
सप्ताह में दो दिन लगेगा बाजार
ये बाजार सप्ताह में दो दिन लगाया जाएगा। इसके लिए टेण्डर प्रक्रिया भी चल रही है। शनिवार और रविवार को लगाए जाने वाले इस बाजार को शाम 7 बजे से रात 2 बजे तक संचालित किया जाएगा। 2 बजे बाद पूरे बाजार में लगे कियोस्क को हटा दिया जाएगा, ताकि सुबह 8 बजे चौड़ा रास्ता में परमानेंट व्यापारी अपना व्यापार कर सकें।
2 दिन नहीं चलेगा ट्रेफिक
इस बाजार के शुरू होने से चौड़ा रास्ता में ट्रेफिक के संचालन को रोक दिया जाएगा। ये ट्रेफिक संचालन 26 अगस्त की रात को रोका जाएगा और 29 अगस्त सुबह 8 बजे तक बंद रहेगा। इस दौरान पूरे बाजार में रोशनी की जाएगी और कल्चर प्रोग्राम भी होंगे। इसके अलावा मनोरंजन के लिए कठपुतली डांस, फॉक डांस, लाफ्टर शो भी करवाए जा सकते है।
50 रुपए हो सकती है एंट्री फीस
इस बाजार में एंट्री फीस भी रखी जा सकती है, हालांकि कितनी रखी जाएगी इसका अभी निर्धारण नहीं हुआ। संभावना है कि 50 रुपए प्रति व्यक्ति एंट्री फीस रखी जाएगी, जिसके बदले व्यक्ति को एक कूपन दिया जाएगा। इस कूपन से वह बाजार के अंदर लगने वाली फूड स्टॉल या अन्य स्टॉल से खाने-पीने की चीज या अन्य वस्तु खरीद में उपयोग कर सकेगा। इस एंट्री फीस लगाने का उदेश्य बेवजह की भीड़ को कंट्रोल करना है।