चौमू उपखंड के सबसे बड़े पत्रकार संघटन द्वारा नगरपालिका अध्यक्ष एवं ईओ को सोपा गया ज्ञापन


  • प्रेस क्लब संस्था चौमूं के स्थाई कार्यालय के लिए भूमि आवंटन को लेकर दिया गया ज्ञापन

चौमू। राजधानी जयपुर के चौमू उपखंड में सबसे बड़े पत्रकार संघटन प्रेस क्लब चौमू के संघटित पत्रकारों द्वारा नगरपालिका अध्यक्ष विष्णु सैनी और अधिशासी अधिकारी देवेंद्र जिंदल को ज्ञापन सौंपा गया। गौरतलब है की पत्रकारों के कार्य करने के लिए एक स्थाई नियत स्थान नही होने के कारण प्रतिदिन पत्रकारों एवं आमजन को अनेकों परेशानियों से जूझना पड़ता है। एक पत्रकार जो दिन भर की आसपास के घटना क्रम से सबको रूबरू करवाता है, आमजन के अधिकारो के लिए हो या प्रशासनिक व राजनीतिक कार्यों के लिए एक पारदर्शी माध्यम बनता है। मान ने को तो पत्रकार संविधान का चौथा स्तंभ होता है परंतु आज पत्रकारों के इस स्तंभ के लिए स्थाई (छत)कार्यालय नहीं है।

चौमूं प्रेस क्लब संस्था के अध्यक्ष जितेंद्र रांगेय के नेतृत्व में पत्रकारों ने नगरपालिका चेयरमैन विष्णु सैनी व नगरपालिका अधिशाषी अधिकारी देवेंद्र कुमार जिंदल से प्रेस क्लब संस्था चौमूं के कार्यालय की जमीन आवंटन की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में पत्रकारों ने बताया कि चौमूं प्रेस क्लब संस्था चौमूं में 1999 से कार्यरत है। इसमें चौमूं उपखंड के पत्रकार शामिल है। यहां पर लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पत्रकारों के पास कार्यालय आवंटित नहीं होने के कारण पत्रकारो के साथ लोगों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। प्रेस क्लब के वरिष्ठ उपाध्यक्ष गजानंद कुमावत, महामंत्री बी.एल.भंडारी एवं कोषाध्यक्ष कैलाश पाराशर ने बताया कि प्रेस क्लब को जमीन आवंटन को लेकर सरकार की ओर से नोटिफिकेशन भी निकाला हुआ है। राजस्थान के नगरीय क्षेत्र में विभिन्न उद्देश्यों के लिए भूमि आवंटन नीति 2015 बनाई हुई है। इसके तहत नगर पालिका जमीन का आवंटन कर सकती ​है।


इस मौके पर प्रेस क्लब संस्था चौमूं के पूर्व अध्यक्ष दिवाकर भारती, डॉ. के.एल. कुमावत व आशीष तिवारी, प्रदीप सोनी, विनोद शर्मा, मनोज सैनी, कार्यालय मंत्री शंकरलाल शर्मा, मनीष यादव,विष्णु कुमावत, पंकज बागड़ा, निखिल तिवारी, अजय पारीक, डी.के. कुमावत, भगवान सहाय यादव, राजेंद्र सैनी, गुलाबचंद बागोरिया, भंवरलाल सैनी, अमित कुमावत सहित अन्य कई पत्रकार मौजूद रहे।

अधिकारियों को आबादी क्षेत्र में खाली पड़ी जमीन के बारे में जानकारी देने के लिए निर्देश देंगे और नियमानुसार अधिक से अधिक भूमि का आवंटन करेंगे।
विष्णु सैनी, चेयरमैन

जल्द ही इस संबंध में उच्च अधिकारियों से वार्ता करके नगरपालिका क्षेत्र में जगह चिन्हित करके पत्रकारों को कार्यालय के लिए जमीन आवंटित करवाने की कार्रवाई करेंगे।
देवेंद्र कुमार जिंदल, अधिशाषी अधिकारी, नगरपालिका


Jagruk Janta

Hindi News Paper

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

जयपुर के चौड़ा रास्ता में 27-28 अगस्त को ट्रायल मोड पर चलाया जाएगा नाइट बाजार, विरोध में व्यापारी

Thu Aug 25 , 2022
जयपुर। इंदौर शहर की तर्ज पर जयपुर में भी नाइट बाजार शुरू करने की तैयारी शुरू हो गई। इसका ट्रायल इसी सप्ताह के अंत में किया जाएगा। जयपुर के चौड़ा रास्ता में ये बाजार सजेगा, जिसमें 100 से ज्यादा कियोस्क […]

You May Like

Breaking News