31 अगस्त से पहले निपटा लें ये जरूरी काम, वरना उठाना पड़ सकता है नुकसान

अगस्त का महीना खत्म होने से पहले कुछ जरूरी काम है, उनको पूरा कर लेना चाहिए। अगर ये जरूरी काम 31 अगस्त, 2022 तक पूरा नहीं किया गया तो आपको बड़ा नुकसान उठाना पड़ सकता है।

नई दिल्ली। अगस्त का महीना खत्म होने में बस कुछ ही दिन ही शेष बचे हैं। इस महीने की 31 तारीख से पहले कुछ बहुत जरूरी काम है, उनको पहले निपटा लीजिए। समय रहते अगर यह काम नहीं हुए तो आपको भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है। रोजमरा की जिंदगी से जुड़े कुछ काम ऐसे है जो इस महीने के अंत तक ही करना होगा। प्रधानमंत्री किसान सम्‍मान निधि योजना के लाभार्थियों के लिए 31 अगस्त केवाईसी अनिवार्य है। इसी तरह पंजाब नेशनल बैंक के ग्राहकों को भी इसी महीने केवाईसी प्रक्रिया पूरी करनी है। इसके अलावा आईटीआर फाइल का वेरिफाई करना अनिवार्य है। इनमें से कई काम आप घर बैठे भी निपटा सकते हैं।

किसान सम्मान निधि की ईकेवाईसी
प्रधानमंत्री किसान सम्‍मान निधि योजना के लाभार्थियों के लिए सरकार ने केवाईसी अनिवार्य कर दिया है। केवाईसी कराने की अंतिम तिथि 31 अगस्‍त तय की गई है। निर्धारित तारीख तक ईकेवाईसी न करने वाले किसानों को अगली किस्त का पैसा नहीं मिलेगा। इसके लिए नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर पर जाकर या घर बैठे ऑनलाइन किसान की आधिकारिक वेबसाइट के माध्‍यम से ईकेवाईसी पूरी करना होगा।

पीएनबी केवाईसी
पंजाब नेशनल बैंक के ग्राहकों के लिए केवाईसी कराने की अंतिम ति‍थि 31 अगस्त, 2022 निर्धारित की गई है। यदि इस महीने की अंतिम तारीख तक यह काम नहीं करेगा तो बैंक अकाउंट बंद किया जा सकता है। किसी भी परेशानी से बचने के लिए 31 अगस्त से पहले पीएनबी खाताधारक केवाईसी प्रक्रिया को पूरा कर लें।

आईटीआर वेरिफाई करें
इस साल इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने अंतिम तिथि 31 जुलाई थी। आईटीआर का वेरिफिकेशन कर लेना जरूरी है। क्योंकि इसके बिना आईटीआर अमान्‍य होगी। यदि आपने आईटीआर भरी है तो आपको जल्‍द आईटीआर वेरिफाई करना होगा। जो लोग 31 जुलाई तक आईटीआर भरने वालों को इसे वेरिफाई करने के लिए 120 दिन मिलेंगे। जल्‍द वेरिफाई करेंगे तो आयकर विभाग आपको रिफंड देने की प्रक्रिया जल्‍द शुरू कर देगा। इसलिए 31 अगस्त तक यह प्रक्रिया पूरी कर लेनी चाहिए।

Date:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

महाराष्ट्र में प्रचंड जीत: मुंबई के बीजेपी दफ्तर में लगा ‘एक हैं तो सेफ हैं’ का पोस्टर, चर्चाएं तेज

महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में महायुति ने महाविकस अघाड़ी को...