जयपुर @ jagruk janta। हर वर्ष की भांति दिनांक 15 अगस्त 2022 को आजादी की 75वीं वर्षगाठ पर राजकीय कांवटिया चिकित्सालय में स्वाधीनता दिवस मनाया गया और झण्डारोहण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर कांवटिया चिकित्सालय के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. राजेन्द सिंह तँवर द्वारा चिकित्सालय प्रांगण में झण्डारोहण किया गया। चिकित्सा अधीक्षक द्वारा अपने भाषण में वीर शहीदो को याद करते हुये स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी गई और सभी अधिकारी/कर्मचारी को समयानुसार डयूटी करने एवं मरीजों के साथ विनम्र व्यवहार करने के बारे में कहा गया।
इस दौरान दिलीप सिंह, थानाधिकारी, पुलिस थाना शास्त्री नगर जयपुर, डॉ. प्रदीप मीना, वरिष्ठ आचार्य, औषध विभाग डॉ. जितेन्द्र जोषी, अति0 चिकित्सा अधीक्षक, डॉ. नसरीन भारती, उप अधीक्षक, डॉ. धीरज वर्मा, उप अधीक्षक, डॉ. महावीर जांगिड, डॉ. सीताराम जिन्दल, डॉ. कैलाष कुमार महरानियां, डॉ. अंजली ब्रिज, डॉ. सुनीता जैन, डॉ. भूमिका पाठक, हुक्माराम जाट, हीरालाल वर्मा, अजय कुमार मीणा, भवानी प्रसाद शर्मा यजुवेन्द्र सिंह यादव, कैलाष गुर्जर, नेकीराम, पृथ्वी सिंह, सुरेष बारी सहित अनेक कर्मचारी मौजूद रहें।
इस कार्यक्रम में डॉ. चन्द्रप्रकाष शर्मा, डॉ. आस्था शर्मा, डॉ. अनुमेहा गुलाटी, मनोज कुमार शर्मा, अनीता कुमारी पुत्री सहीराम, नर्सिंग ऑफिसर, शषिकांत बबेरवाल, सुरेष कुमार जाट, आषीष अग्रवाल, पवन सोमावत, कार्यालय स्टाफ एवं वरिष्ठ सलाहकार, अखिल भारतीय राजस्थान सहायक कर्मचारी महासंघ उपषाखा-कांवटिया अस्पताल, कुंती बाई मीना, प्रमोद कुमारी, ललिता टांक, सुबिता कुमारी सुण्डा, पंकज जांगिड, विजय कुमारी शर्मा, उज्जवल शर्मा, मौहम्मद आमीन जोया, लक्ष्मण यादव, श्रवण सिंह तंवर, अनिल कुमार पंजाबी, जगदीष प्रसाद शर्मा, शांति देवी को उनकी चिकित्सा विभाग में उत्कृष्ट एवं सराहनीय सेवाओं के लिये दक्षता प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। साथ ही डॉ. जितेन्द्र जोषी, खुषीराम, दिव्या शर्मा, मोनिका रॉय को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर एस.एम.एस. मेडिकल कॉलेज जयपुर में प्रिंसिपल द्वारा उनके उत्कृष्ट एवं सराहनीय कार्य के लिये दक्षता प्रमाण पत्र दिये गये है। इस मौके पर चिकित्सालय परिसर में मिठाई बांटकर खुषी जाहिर की गई।
.
.