8 सूत्रीय मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन, सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया
सांचौर @ jagruk janta। सरनाऊ में राजस्थान ग्राम विकास अधिकारी संघ के साथ किए गए लिखित समझौते को लागू नहीं करने एवं 8 सूत्री मांग पत्र पर सहमति होने के बाद भी आदेश जारी नहीं करने के विरोध में उपशाखा संघ जिला प्रतिनिधि बिजला राम देवासी के नेतृत्व में गुरुवार को एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया। संघ सरनाऊ उपशाखा द्वारा पंचायत समिति में वादाखिलाफी आक्रोश करना प्रदर्शन किया गया और विकास अधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में बताया कि पंचायती राज विभाग, मुख्यमंत्री कार्यालय एवं मंत्री के हस्ताक्षरित संदर्भित समझौता लागू नहीं करके प्रदेश के ग्राम विकास अधिकारियों के साथ विश्वासघात कर रहा है, जिसके कारण प्रदेश के ग्राम विकास अधिकारियों में जबरदस्त निराशा तथा आक्रोश व्याप्त है। मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा प्रशासन गांव के संग अभियान-2021 के दौरान आदोलनरत ग्राम विकास अधिकारी संघ से 1 अक्टूबर 2021 को किए गए समझौते में 15 नवंबर तक मांगों पर सकारात्मक आदेश जारी करने का पूर्ण आश्वासन दिया गया था। जिसके पश्चात निर्धारित समयावधि में आदेश जारी नहीं करने पर संगठन द्वारा माह दिसंबर में पुनः आंदोलन किया गया, जिसमें संगठन के साथ 11 दिसंबर 2021 को मंत्री के द्वारा स्व हस्ताक्षरित समझौता करते हुए 30 से 45 दिवस में महत्वपूर्ण मांगों पर आदेश जारी करवाने का पूर्ण आश्वासन दिया गया था।
जिला प्रतिनिधि बिजला राम देवासी ने बताया की संगठन द्वारा मांगों को पूर्ण करवाने के लिए 30 जून से संपूर्ण प्रदेश में वादा खिलाफी आक्रोश आंदोलन किया जा रहा है, लेकिन अभी तक मांगों पर आदेश जारी नहीं करने के कारण आन्दोलन को तेज करने का निर्णय लिया गया है। इस दौरान सहायक विकास अधिकारी जयकिशन खिलेरी,कोषाध्यक्ष जंयतिलाल जीनगर,आसूराम ढाका दिनेश कुमार ढाका,राम प्रसाद मीणा, रघुनाथ राम सुथार,पल्लव चितारा,देवाराम धोरावत,गणपत राम परमार, पुरखाराम परमार,लाडूराम विश्नोई सहित संघ और समिति कार्यालय कार्मिक मौजूद रहे।