बीकानेर@जागरूक जनता। सेशनल मार्क्स के अभाव में प्रदेश के जिन पांचवीं व आठवीं के स्टूडेंट्स का रिजल्ट अटका हुआ था, वो भी सोमवार को घोषित कर दिया गया है। शिक्षा विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट शाला दर्पण पर रिजल्ट देखा जा सकता है। दरअसल, अधिकांश जिलों में सैकड़ों स्टूडेंट्स का रिजल्ट रोक लिया गया था। इनके सेशनल मार्क्स स्कूल की ओर से अपलोड नहीं किए गए थे।
शिक्षा विभागीय परीक्षा पंजीयक कार्यालय के पंजीयक पालाराम मेवता ने बताया कि रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। शालादर्पण साइट पर अब शत प्रतिशत स्टूडेंट्स के रिजल्ट अपलोड हो गए हैं। जिन स्कूल्स ने सेशनल्स समय पर नहीं दिए थे, उनसे अब मार्क्स ले लिए गए हैं। सोमवार दोपहर में रिजल्ट अपलोड हो गया। इनकी मार्कशीट पर भी साइट पर उपलब्ध हो जाएगी। वहीं सभी मार्कशीट्स की हार्ड कॉपी तैयार करके संबंधित स्कूल तक पहुंचाई जा रही है।
उदयपुर में जारी हुआ था मेन रिजल्ट
राजस्थान में करीब 27 लाख स्टूडेंट्स का पांचवीं और आठवीं क्लास का रिजल्ट पिछले दिनों शिक्षा मंत्री डॉ. बी.डी. कल्ला ने उदयपुर से जारी किया था।
आठवीं का 95.59% और पांचवीं का 93.83% रिजल्ट रहा, जबकि आठवीं में कुल 12.63 लाख स्टूडेंट्स परीक्षा में बैठे थे, जिसमें 94.97% छात्र और 96.30% छात्राएं पास हुईं। 5वीं में 7.6 लाख छात्र और 6.8 लाख छात्राएं परीक्षा में बैठी थी। इसमें कुल 14.53 लाख बच्चे परीक्षा बैठे थे। 93.62% छात्र पास हुए हैं, जबकि 94.06% छात्राएं पास हुईं।