बीकानेर@जागरूक जनता। जिले के पुलिस महकमे से बड़ी खबर सामने आ रही है जिसमे कानून एवं शांति व्यवस्था की बहाली के लिए बीकानेर पुलिस ने जहां एक ओर नई हिस्ट्रीशीट खोली है। वहीं गुंडा एक्ट के तहत जिले के 61 बदमाशों को जिला बदर करने की तैयारी में है। इसको लेकर पुलिस की ओर से कोर्ट में इस्तगासे लगाए गए थे। जिसको कोर्ट ने स्वीकार कर लिया है तथा गुंडा एक्ट के तहत उक्त सभी 61 बदमाश जिले से बाहर होंगे।
वहीं पुलिस ने 22 ऐसे अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खोली है। जिनके खिलाफ मारपीट, लूट, हत्या का प्रयास, जान से मारने की धमकी देने जैसे संगीन मामले दर्ज है। वही पुलिस ने सदर थाना, जेएनवी, कोटगेट, नयाशहर, गंगाशहर, पांचू सहित अनेक पुलिस थाना क्षेत्र में हिस्ट्रीशीट खोली है। दूसरी ओर पुलिस ने गुंडा एक्ट के तहत सदर, श्रीडूंगरगढ़, बीछवाल व नयाशहर पुलिस थाना क्षेत्र के बदमाशों को जिला बदर करने के लिए कोर्ट में इस्तगासे दायर किए है। बता दें कि बीकानेर जिले में 432 हिस्ट्रीशीटर है। जबकि 10 बदमाशों की हिस्ट्रीशीट को बंद किया गया है तथा 85 बदमाशों की डोजियर भरी गई है। ऐसे में इस खबर के बाद जिले के बदमाशों में हड़कंप मचा हुआ है।
जिला पुलिस की इस कार्रवाई के बाद बीकानेर के बदमाशों में मचा हड़कंप, गुंडा एक्ट पड़ेगा भारी…
Date: