जयपुर@जागरूक जनता। केन्द्र के बाद अब राज्य सरकार ने भी कम पेट्रोल डीजल के दामों में कमी की है, इसकी जानकारी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शनिवार देर रात्रि अपने आधिकारिक ट्विटर पर दी है। हालांकि राज्य सरकार द्वारा यह कमी ऊंट के मुंह जीरे के समान है, लेकिन पिछले काफी समय से महंगाई से त्रस्त जनता के लिए यह भी बड़ी कही जा सकती है। इससे ट्रांसपोर्ट मामूली सस्ता होगा तो उपभोक्ता वस्तुओं के दामों में भी कमी आ सकती है।
केन्द्र सरकार द्वारा पेट्रोल-डीजल की कीमतों में की गई एक्साइज कटौती से राज्य सरकार का पेट्रोल पर 2.48 रुपये प्रति लीटर एवं डीजल पर 1.16 रुपये प्रति लीटर वैट भी कम होगा। इससे प्रदेश में पेट्रोल 10.48 रुपये एवं डीजल 7.16 रुपये प्रति लीटर सस्ता होगा। इससे राज्य को करीब 1200 करोड़ रुपये प्रति वर्ष की राजस्व हानि होगी एवं आमजन को इसका लाभ मिल सकेगा।