जिला प्रशासन की लापरवाही ने ली युवक की जान,मांझे से युवक की गर्दन कटी, परिवार में मचा कोहराम

बीकानेर@जागरूक जनता। शहर के सदर थाना क्षेत्र में आज एक युवक की मांझे से गर्दन कटने से दर्दनाक मौत होने की घटना सामने आई है । जिला प्रशासन की लापरवाही के चलते एक घर का चिराग व जीने का सहारा बुझ गया । सदर पुलिस के एएसआई अरुण कुमार के अनुसार मृतक की पहचान नगर निगम के पीछे, रावतों का मोहल्ला निवासी 28 वर्षीय राजेश पुत्र आत्माराम मारु के रूप में हुई है। घटना सदर थाना क्षेत्र के टेलीफोन एक्सचेंज, छात्रावास के सामने की बताई जा रही है। अरुण कुमार के अनुसार युवक वहां से गुजर रहा था, तभी सामने आए पतंग के मांझे से उसकी गर्दन कट गई। उसे पीबीएम ट्रोमा सेंटर ले जाया गया, लेकिन वंहा पहुंचते पहुंचते उसने दम तोड़ दिया। बताया जा रहा है कि युवक बाइक पर जा रहा था,गति में होने की वजह से मांझे ने तलवार का काम किया, और असमय काल के मुंह मे पहुंचा दिया। घटना की जानकारी परिजनों को मिलते ही पूरे परिवार में कोहराम मच गया ।

डेढ़ माह पहले ही लगा था नौकरी
जानकारी के अनुसार युवक राकेश अभी डेढ़ माह पहले ही अपने पिता की जगह शिक्षा विभाग में नौकरी लगा था। उस पर परिवार की बड़ी जिम्मेदारी थी लेकिन भगवान को मंजूर नहीं हुई और और आज बेटे को भी अपने पास बुला लिया।

प्रशासन बेखबर, मूंदी आंखे मांझा बिक रहा खुल्ले आम
बता दें कि बीकानेर में अक्षय द्वितीया व तृतीया के मौेके पर बीकानेर में जमकर पतंगबाजी होती है। इस पतंगबाजी में अगले की पतंग काटने के चक्कर में उपयोग में आ रहा प्रतिबंधित चाइनीज धागा न केवल आमजन को नुकसान पहुंचा रहा है, उनकी जान ले रहा है, बल्कि बेजुबां पक्षियों के जीवन पर भी भारी पड़ रहा है। अक्षय तृतीया को अब थोड़ा ही समय शेष रह गया है। ऐसे में अभी से बीकानेर के आसमान में पतंगबाजी देखने को मिल रही है। जिसकी वजह से रविवार को यह हादसा हुआ। बीकानेर के बाजार में न केवल जानलेवा चाइनीज मांझा बेचा जा रहा है, बल्कि खरीदा भी जा रहा है। ताज्जुब की बात है प्रशासन इस सब से बेखबर अखबारों के पन्नो में अलग तरह की सुर्खियां बटोर रहा है । शहर की अन्य समस्याओं की बजाय इस जानलेवा मांझे पर सख्त कार्यवाही की अत्यंत आवश्यकता है, ताकि किसी की असमय जान जोखिम में ना पड़े।

Date:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

सुश्री श्रीधरी दीदी द्वारा 69वें जगद्गुरुत्तम दिवस का जयपुर में आयोजन

जयपुर : जगद्गुरु श्री कृपालु जी महाराज की प्रचारिका...

Jagruk Janta Hindi News Paper 7 January 2026

Jagruk Janta 7 January 2026Download