प्रधानमंत्री मोदी की रैली में शामिल होंगे 13 देशों के 25 राजनयिक, BJP के चुनावी अभियान का लेंगे जायजा


Lok Sabha Elections 2024: बीजेपी को जानें कार्यक्रम के तहत दिल्ली की रैली में विदेशी राजनयिकों की मेजबानी करने के बाद बीजेपी की महीने के अंत में पीएम मोदी के निर्वाचन क्षेत्र वाराणसी में भी राजनयिकों की मेजबानी करने की योजना है।

नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली में होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए जारी चुनाव प्रचार के रण में उतरने जा रहे हैं। पीएम मोदी शनिवार शाम को उत्तर पूर्व दिल्ली के घोंडा विधानसभा के यमुना खादर ग्राउंड में जनसभा को संबोधित करेंगे। यूनाइटेड किंगडम, ऑस्ट्रेलिया, रूस और जापान सहित भारत में 13 राजनयिक मिशनों के 25 प्रतिनिधि भी प्रधानमंत्री मोदी की इस रैली में मौजूद रहेंगे।

PM की रैली में शामिल होंगे 13 देशों के 25 राजनयिक
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली में होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए जारी चुनाव प्रचार के रण में उतरने जा रहे हैं। पीएम मोदी शनिवार शाम को उत्तर पूर्व दिल्ली के घोंडा विधानसभा के यमुना खादर ग्राउंड में जनसभा को संबोधित करेंगे। यूनाइटेड किंगडम, ऑस्ट्रेलिया, रूस और जापान सहित भारत में 13 राजनयिक मिशनों के 25 प्रतिनिधि भी प्रधानमंत्री मोदी की इस रैली में मौजूद रहेंगे।

भाजपा को जानें अभियान के तहत होंगे शामिल
यह भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा द्वारा पार्टी के स्थापना दिवस पर शुरू किए गए ‘भाजपा को जानें’ अभियान का हिस्सा है। इस अभियान के तहत एक तरफ जहां राजनयिक समुदाय के साथ-साथ विभिन्न देशों के राजनीतिक दलों को भारत की लोकतांत्रिक प्रक्रिया की जीवंत और गतिशील प्रकृति को प्रत्यक्ष रूप से देखने का अवसर मिलता है, वहीं एक राजनीतिक दल के रूप में भाजपा भी दुनिया के अन्य देशों में काम कर रहे राजनीतिक दलों के नेताओं, राजनयिकों और भारत में कार्यरत राजनयिक मिशनों के प्रतिनिधियों से विचारों का आदान-प्रदान कर संबंधों को मजबूत बनाने की कोशिश करती है।

वाराणसी का भी करेंगे दौरा
“बीजेपी को जानें कार्यक्रम” के तहत दिल्ली की रैली में विदेशी राजनयिकों की मेजबानी करने के बाद बीजेपी की महीने के अंत में पीएम मोदी के निर्वाचन क्षेत्र वाराणसी में भी राजनयिकों की मेजबानी करने की योजना है, जहां 1 जून को मतदान होना है। साथ ही राजनयिकों का प्रतिनिधिमंडल ओडिशा भी जाएगा, और कुछ राजनयिक पहले ही राजस्थान और गुजरात का दौरा कर चुके हैं.


Jagruk Janta

Hindi News Paper

Next Post

केजरीवाल का पीए बिभव गिरफ्तार, MLC रिपोर्ट में स्वाति के गाल पर 2×2 सेंटीमीटर की चोट

Sat May 18 , 2024
Swati Maliwal Assault Case Updates: दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने मुख्यमंत्री (Delhi CM) अरविंद केजरीवाल के निजी सहायक बिभव कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। नई दिल्ली. Swati Maliwal Assault Case Updates:राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल के साथ मारपीट के मामले […]

You May Like

Breaking News