बीकानेर@जागरूक जनता। मुरलीधर व्यास कॉलोनी स्थित एक ग्रुप फोस्टर केयर सेन्टर 11 वर्षीय बालक के फरार होने का मामला सामने आया है। बालक का नाम सोहेल पुत्र इमरान है। सोहेल बाल अधिकारिता एवं सरंक्षण ईकाई द्वारा अनाथ बच्चों को घर जैसी परवरिश देने के उद्देश्य से शुरू की गई योजना के एक ग्रुप फोस्टर केयर सेन्टर में रह रहा था। सोहेल अलसुबह 4 बजे घर का ताला खोलकर फरार हो गया।बीकानेर महिला उत्थान जागृति समिति की सचिव आरती आचार्य ने नयाशहर थाना में बालक की गुमशुदगी दर्ज करवाई है। रिपोर्ट में बताया गया की बालक सोहेल मुरलीधर कॉलोनी स्थित गोराधाय ग्रुप फोस्टर केयर सेन्टर में आवासित था। केयर सेन्टर के संचालक रामसहाय हर्ष ने बताया कि सोहेल के साथ ही तीन और बच्चे भी केयर सेन्टर में आवासित हैं। सभी रात के भोजन के पश्चात सोने चले गये। सुबह पौने पांच बजे के करीब जब वो उठे तो सेन्टर का मुख्य दरवाजा जिस पर की ताला लगाया गया था वो खुला था, घर में जब देखा गया तो सोहेल नहीं मिला। उसी समय उसकी सूचना समिति को दी गई। जिस पर तत्काल ही समिति के सदस्यों ने 3 दल बनाकर बालक को ढूंढना शुरू किया। काफी देर तक ढूंढने के बाद भी जब बालक का कोई पता नहीं चला तो पुलिस में सूचना दी गई। पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।