फसल कटाई प्रयोग शत-प्रतिशत किये जायेंगे ऑन-लाईन


जयपुर। प्रमुख शासन सचिव राजस्व श्री दिनेश कुमार और प्रमुख शासन सचिव कृषि एवं उद्यानिकी श्री वैभव गालरिया की अध्यक्षता में मंगलवार को पंत कृषि भवन में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनान्तर्गत फसल कटाई प्रयोगो के ऑन-लाईन गुणवत्ता पूर्ण सम्पादन के लिए वी.सी. के माध्यम से समस्त जिला कलक्टरों के साथ बैठक का आयोजन किया गया।
प्रमुख शासन सचिव श्री दिनेश कुमार ने कहा कि फसल कटाई प्रयोगो का सम्पादन निर्धारित दिशा-निर्देशों के अनुसार ही किया जाये, जिससे बीमा कम्पनियों द्वारा आपत्तियां न की जाये। बीमा कम्पनी प्रतिनिधियों एवं जिले के अधिकारियों के साथ नियमित साप्ताहिक बैठक की जाये, जिससे फसल कटाई प्रयोगो के दौरान आने वाली आपत्तियों का निस्तारण किया जाये। अधिकारी कोशिश करें कि क्रॉप कटिंग में कम से कम आपत्तियां दर्ज हों, जिससे किसानों को फसल बीमा क्लेम समय पर मिल सके। क्रॉप सर्वे ज्यादा से ज्यादा डिजिटल करवाये जाये।

प्रमुश शासन सचिव श्री वैभव गालरिया ने कहा कि फसल कटाई प्रयोग पूर्ण सावधानी से किये जायें, जिससे किसानों को क्लेम मिलने में परेशानियों का सामना न करना पड़े। फसल कटाई प्रयोगो की गोपनीयता बरकरार रखी जाये। सीसीई प्रक्रिया की पूर्ण वीडियो ग्राफी व फोटोग्राफी की जाये जिससे फसल के साथ की जाने वाली छेड़छाड़ का मालूम पड़ सके। थ्रेसिंग के दौरान किसी प्रकार की अनियमितता न बरती जाये। श्री गालरिया ने कहा कि जिलों के अधिकारियों द्वारा फसल कटाई प्रयोग शत-प्रतिशत ऑन-लाईन करवाये जाये तथा इस दौरान बीमा कम्पनी प्रतिनिधि का सह-पर्यवेक्षक आवश्यक रूप से उपस्थित रहे। उन्होंने निर्देशित किया कि फसल कटाई प्रयोगो के कार्यक्रम के बारे में बीमा कम्पनियों के प्रतिनिधियों को सूचित करें एवं कार्यक्रम में संशोधन की दशा में कम्पनी को लिखित में तुरन्त सूचित करें।

उन्होंने कहा कि फसल कटाई प्रयोग सम्पादन प्रक्रिया में खेत या प्लॉट निर्धारण, प्लॉट की कटाई, गीला एवं सूखा वजन लिये जाने सम्बन्धी वीडियो लिये जाये। बैठक में आयुक्त कृषि श्री कन्हैया लाल स्वामी, संयुक्त निदेशक कृषि श्री मुकेश कुमार माथुर, बीमा कम्पनियों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे और समस्त जिला कलक्टर, समस्त अतिरिक्त निदेशक कृषि (विस्तार) खण्ड एवं समस्त संयुक्त निदेशक कृषि (विस्तार) जिला परिषद वी.सी. के माध्यम से उपस्थित रहे।


Jagruk Janta

Hindi News Paper

Next Post

जयपुर सिटी का हेरिटेज संरक्षण के साथ पूर्ण विकास होगा—उपमुख्यमंत्री श्रीमती दिया कुमारी

Tue Sep 3 , 2024
उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने मंगलवार को चारदीवारी क्षेत्र और पर्यटन महत्व के अन्य स्थानों का किया सघन निरिक्षण राज्य सरकार जयपुर शहर में हेरिटेज संरक्षण और विकास के लिए 100 करोड़ रूपये खर्च करेगी- दिया कुमारी जयपुर। उपमुख्यमंत्री श्रीमती दिया […]

You May Like

Breaking News