केकड़ी @ जागरूक जनता (विजेन्द्र पाराशर)। जयपुर में शिक्षक दिवस के अवसर पर राज्य स्तरीय शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित होने वाले केकड़ी के मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी विष्णु शर्मा एवं मण्डा विद्यालय के शिक्षक दिनेश कुमार वैष्णव का केकड़ी पहुंचने पर जगह-जगह माला एवं साफा पहनाकर जोरदार स्वागत किया गया। बस स्टैण्ड पर क्षेत्र के कई शिक्षकों ने उनकी अगवानी की और उन्हें फूल मालाओं से लाद दिया। वहां बधाई देने वालों का तांता लग गया। वहां से बैंड बाजों के साथ जुलूस के रूप में उन्हें घर पहुंचाया गया। जुलूस बस स्टैण्ड से प्रारम्भ होकर, ब्यावर रोड़ चौराहा, सरसडी गेट, बड़ा गुवाड़ा, भैरू गेट होकर गुजराती मौहल्ला पुरानी केकड़ी में निवास स्थान पर पहुंचकर सम्पन्न हुआ। इस दौरान जगह-जगह पर शिक्षकों, सामाजिक संस्थाओं व क्षेत्रवासियों ने उनका स्वागत अभिनंदन किया।
इस दौरान सेवानिवृत्त शारीरिक शिक्षक राधामोहन गौड़ ने अपने संबोधन में कहा कि पुरस्कार आपके कार्यों को समाज की मान्यता है। पुरस्कार व्यक्ति के चिंतन और कार्यशीलता की सामूहिक स्वीकृति हैं। पुरस्कार आपके कर्म पथ का अनुमोदन है। सबसे बड़ी बात, पुरस्कार एक जिम्मेदारी है, पुरस्कार एक चुनौती भी हैं। जहाँ तक पहुंचे हो, कम से कम वहां तक बने रहने की। पुरस्कार जिस पथ पर आप चल रहे हैं उसी राह पर चलते रहने का हौसला है, संबल है, प्रोत्साहन है।
शिक्षक नेता सुरेश चौहान ने कहा कि पुरस्कार प्राप्त करने के बाद उनका दायित्व और भूमिका और भी बढ़ गई है। यह ऐतिहासिक क्षण निश्चित ही केकड़ी जिले के अन्य शिक्षक साथियों को उत्कृष्ट कार्य करने के लिए प्रेरित करेगा।
इस दौरान पुरस्कृत शिक्षकों ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि कोई भी पुरस्कार, किसी भी स्तर पर केवल व्यक्तिगत उपलब्धि कभी नहीं हो सकता। जिस प्रकार से मक्के के भुट्टे के एक-एक दाने के पीछे परिश्रम के सैकडों मोती टपके होते हैं। स्वाभाविक ही प्रत्येक सफलता के पीछे भी अनेक लोगों का सहयोग, संबल, मार्गदर्शन और अपनत्व बड़ी भूमिका निर्वहन करता है।
इस दौरान वरिष्ठ शिक्षक नेता बिरदीचन्द वैष्णव, सुरेश चौहान, प्रधानाचार्य श्रीधर जाट, गोपीकिशन वैष्णव, परमानन्द पारीक, कैलाश चन्द जैन, ईद मोहम्मद, संजय वैष्णव, राजेन्द्र सुजेडिया, भागचन्द लखारा, भंवर सिंह राठौड़, महेन्द्र सिंह आसिया, राधामोहन गौड़, मदनमोहन परेवा, रामबाबु सोनी, गोपाललाल वैष्णव, रामसहाय मीणा, बनवारी लाल बैरवा, हीरालाल सामरिया, प्रहलाद कुमावत, नूपुर वैद्य, शबाना बानो, रीना कुमारी, सुनिता चौधरी, रामेश्वर चौधरी, कैलाश चन्द वैष्णव, श्यामलाल पचौरी, महावीर प्रसाद, राधेश्याम लौहार, प्रहलाद कुमावत,, नवलकिशोर जांगिड़, रामेश्वर चौधरी, बृजकिशोर वैष्णव, मोहित शर्मा, प्रदीप जैन एवं महेश शर्मा सहित केकड़ी क्षेत्र के कई शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित थे।