राजस्थान राजस्व मंत्रालय कर्मचारी महासंघ ने जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन



केकड़ी @ जागरूक जनता (विजेन्द्र पाराशर)। राजस्थान राज्य राजस्व मंत्रालयिक कर्मचारी महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष शंभू सिंह राठौड़ के आह्वान पर जिला कलेक्टर केकड़ी को ज्ञापन सोपा ज्ञापन में बताया कि राजस्व सेवा परिषद के दबाव में मंत्रालयिक संवर्ग के तहसीलदार पद पर पदोन्नति के प्रावधानों के साथ किसी भी प्रकार की अलाभकारी छेड़छाड़ नहीं की जावे ओर राजस्व परिषद द्वारा मंत्रालयिक कर्मचारियों के विरुद्ध की गई मांग का विरोध दर्ज करवाया। साथ ही तहसीलदार के पेन डाउन व कार्य बहिष्कार के दौरान प्रशासनिक ओर अति प्रशासनिक अधिकारी को तहसीलदार का चार्ज देकर आमजन को राहत प्रदान करे जिससे राजकार्य ओर सरकार की योजनाओं का सभी को तय समय पर फायदा मिल सके। राजस्व सेवा परिषद द्वारा राजस्व के कर्मचारियों में आपस मे ही वर्ग विभेद कर लड़ाने का कार्य कर रही है जो राजकार्य के लिए काफी घातक है। इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष शम्भूसिंह राठौड़, हरगोविंद सिंह राठौड़, महावीर प्रसाद उपाध्याय, संजय पाटनी, राजाराम धाकड़, प्रियंका शर्मा, अनिल शर्मा, खुशबू दाधीच, सुदेश कुमार पाराशर, अमित महतो, धर्मराज वैष्णव, पंकज मेवाड़ा, अमर चंद प्रजापत धीरज कुमावत, वीर बहादुर आदि उपस्थित रहे।


Jagruk Janta

Hindi News Paper

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Jagruk Janta Hindi News Paper 30 August 2023

Wed Aug 30 , 2023
Post Views: 343

You May Like

Breaking News