राखी बनाओ व बांधों तथा मेहंदी प्रतियोगिता हुई सम्पन्न


केकड़ी @ जागरूक जनता (विजेन्द्र पाराशर)। एम एल डी उच्च माध्यमिक विद्यालय में राखी बनाओ और राखी बांधों प्रतियोगिता में छात्र छात्राओं ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया । इसी के साथ विद्यालय की छात्राओं में मेहंदी बनाओं प्रतियोगिता में भाग लिया। प्रधानाचार्य ब्रह्मानंद शर्मा ने बताया की बालक व बालिकाओं ने उच्च माध्यमिक विद्यालय के कक्षा 1 से 5 तक के नन्हें मुन्ने बालक बालिकाओं ने विविध प्रकार की राखियाँ बनाई। राखियाँ बनाकर बहनों ने अपने भाइयों को राखियाँ भी बांधी। विद्यालय के कक्षा 1 से 10 तक की बालिकाओं ने अपने व अपने साथियों के हाथो पर आकर्षक मेहंदी बनाओं प्रतियोगिता के तहत मेहंदी बनाई । निर्णायक के रूप में निधी शर्मा , चान्द शर्मा कृष्णा साहू ने बताया कि निर्णायक को भारी मस्सकत करके निर्णय देना पड़ा सभी द्वारा बनाये गये मेहंदी का कार्य उत्कृष्ट था । मेहंदी प्रतियोगिता में जीनत प्रथम स्थान , द्वितीय स्थान पर हया तथा तृतीय पलक साहू रही ।
इसी प्रकार राखी बनाओ व बांधो प्रतियोगिता में प्रथम – सिद्धार्थ , द्वितीय – मिताली साहू , तृतीय स्थान मोहित । विद्यालय की मनसा, रेखा ,दीपिका सेन,पूजा,बाबूलाल आदि ने सहयोग प्रदान किया, सम्पूर्ण कार्य क्रम का संचालन मनोज वर्मा ने किया तथा इस अवसर पर ब्रजराज शर्मा शिक्षा समन्वयक , डॉ• अविनाश दुबे, अनिरुद्ध दुबे ने राखी की हार्दिक शुभकामनाएं दी तथा आशीर्वाद प्रदान किया।


Jagruk Janta

Hindi News Paper

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

<em>राजस्थान राजस्व मंत्रालय कर्मचारी महासंघ ने जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन</em>

Tue Aug 29 , 2023
केकड़ी @ जागरूक जनता (विजेन्द्र पाराशर)। राजस्थान राज्य राजस्व मंत्रालयिक कर्मचारी महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष शंभू सिंह राठौड़ के आह्वान पर जिला कलेक्टर केकड़ी को ज्ञापन सोपा ज्ञापन में बताया कि राजस्व सेवा परिषद के दबाव में मंत्रालयिक संवर्ग के […]

You May Like

Breaking News