केकड़ी @ जागरूक जनता (विजेन्द्र पाराशर)। भारत विकास परिषद शाखा केकड़ी के द्वारा स्थाई प्रकल्प के तहत विद्यालय स्तर पर भारत को जानो प्रतियोगिता आयोजित की गई ।प्रकल्प प्रभारी रामधन प्रजापति ने बताया की कक्षा 6 से 8 तक कनिष्ठ वर्ग व कक्षा 9 से12 वरिष्ठ वर्ग में 15 निजी व सरकारी विद्यालयो के 750 विद्यार्थियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता के प्रकल्प प्रभारी हरी नारायण बिधा ने बताया कि प्रतियोगिता में 50 वैकल्पिक प्रश्न थे जिनका उत्तर ओ एम आर शीट भर कर दिया गया। ओएमआर सीट से प्रतियोगिताएं आयोजित होती हैं जो विद्यार्थियों के लिए मददगार साबित होगी शाखा सचिव दिनेश वैष्णव ने बताया कि भारत को जानो प्रतियोगिता में देश से जुड़ी राजनीतिक , भौगोलिक ,धार्मिक , खेलकूद और सामान्य ज्ञान पर आधारित है जिससे विद्यार्थीयो के जीवन में बौद्धिक व सामान्य ज्ञान का विकास होता है । प्रत्येक विद्यालय से उत्तीर्ण होने वाले प्रथम व द्वितीय विजेता शाखा स्तर पर आजोजित होने वाली प्रतियोगिता में भाग लेंगे। शाखा स्तर पर दोनो वर्गो में से प्रथम आने वाले 2 कनिष्ठ वर्ग से 2 वरिष्ठ वर्ग से विद्यार्थीयो को प्रांत स्तर पर आयोजित होने वाली प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए शाखा के द्वारा ले जाया जायेगा। प्रतियोगिता में शाखा अध्यक्ष महेश मंत्री ,कोषाध्यक्ष भगवान महेश्वरी , प्रकल्प प्रभारी डॉक्टर आदित्य उदयवाल निहालचंद मेडतवाल , रामनिवास जैन , महावीर पारीक ने अपनी सेवाएं प्रदान की ।