बीकानेर : शहर के इन क्षेत्रों में कल सुबह 7 से 10 तक रहेगी बिजली कटौती

बीकानेर@जागरूक जनता। विद्युत उपकरणों के आवश्यक रख-रखाव हेतु 29 अक्टूबर 2021 शुक्रवार को विद्युत आपूर्ति सुबह 07:00 बजे से 10:00 बजे तक बाधित रहेगी।जिससे आरसीपी कॉलोनी, बीछवाल गांव, एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी, आरटीओ ऑफिस, बीकानेर जेल, रिको कॉलोनी, 10वी बटालियन, वाटर वर्क्स, कृषि मण्डी, रोडवेज, सागर होटल, उरमूल डेयरी, वसन्त विहार, लालगढ़ पैलेस, करनी सिंह स्टेडियम, सेक्टर सी (समता नगर), समता नगर, करनी नगर सेक्टर बी. ए. करनी नगर सेक्टर डी, इ. आरएसी कॉलोनी, करनी सिंह स्टेडिययम, वेटेनरी, गांधी नगर, भूमि विकास बैंक, राजमाता नोहरा, वेटेनरी सर्किल, नीलम ट्रेवल्स, एसीबी, एस.बी.बी.जे. बैंक, फलेम गैस, गांधी कॉलोनी, दरदर्शन, कैलाश पुरी कॉलोनी, राठौड ट्रैवल्स, नरेन्द्रा भवन, इन्द्र प्रस्थ कॉलोनी, रामकृष्ण आश्रम, करनी पैलेस, पूजा एनक्लेव, शिक्षा विभाग, रजिस्ट्रार ऑफिस, लालगढ ट्यूबवैल, एमएलए सुरमिला, मयूर विहार, उदासर गांव, पेमासर गांव, विराट नगर, आर्मी गेट, वैष्णों धाम, मोदी एक्वा, वृन्दावन एनक्लेव, जयपूर रोड, आर. के पुरम।

Date:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related