बीकानेर@जागरूक जनता। त्योहारी सीजन शुरू हो चुका है इसको देखते हुए बीकानेर के स्वास्थ्य विभाग ने कमर कस ली है, इस क्रम में महकमें ने मिलावट खोरों के खिलाफ शुद्ध के लिए युद्ध अभियान का आगाज आज गुरुवार से कर दिया है।
मुख्य चिकित्सा एवं जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.ओपी चाहर के नेतृत्व में शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के पहले दिन का आगाज भैंसावाड़ा स्थित मावा पट्टी से किया गया। जैसे ही स्वास्थ्य विभाग की टीम मावा पट्टी पहुंची। वैसे ही वहां के दुकानदारों में हडक़ंप मच गया।
सीएमएचओ डॉ चाहर ने “जागरूक जनता” को बताया शुद्ध के युद्ध अभियान के तहत भैंसावाड़ा स्थित मावा पट्टी में तीन दुकानों पर कार्रवाई की गई है जिसमे करीब 2000 किलो दूषित मावा जब्त कर जांच के लिए सेंपल लिया है जिसे लैब में भेजा जाएगा। वंही जब्त दूषित मावे को मौके पर ही नष्ट करवाया गया है ।
जागरूक जनता आमजन से अपील करता है कि अपने आसपास कंही भी नकली मावा, दूषित मिठाईयां व खाद्य पदार्थों का विक्रय किया जा रहा हो तो हमें इस मेल आईडी [email protected] पर सूचित करें । हम आपके सहयोग से इन नकली मिलावटखोरों पर प्रशासन को अवगत करवाकर आवश्यक कार्यवाही करवाएंगे । तो देर किस बात कि जागरूक जनता की इस मुहिम का हिस्सा बने और जिम्मेदार नागरिक का फर्ज निभाएं।