जोधपुर राजघराने की महारानी हेमलता राजे बाबा रामदेवजी के दरबार में दर्शनार्थ पैदल यात्रा 1 से करेंगी शुरू।


  • सैनाचार्य अचलानंद गिरी महाराज के सानिध्य में 1 सितंबर को सुबह 9 बजे जोधपुर के जुगल जोड़ी श्री बाबा रामदेवजी मंदिर से पदयात्रा रामदेवरा के लिए प्रस्थान करेंगे।
  • @जागरूक जनता न्युज
    जोधपुर/रामदेवरा :- रिपोर्ट मेहराम गहलोत 9413525468

  • सैनाचार्य स्वामी अचलानंद गिरि महाराज के सान्निध्य व महारानी हेमलता राजे साहिबा के नेतृत्व में 1 सितंबर को जोधपुर से पदयात्रा का आयोजन किया जा रहा है। वसुधैव कुटुम्बकम, पर्यावरण संरक्षण, नशा मुक्ति एवं नारी शक्ति को समर्पित पदयात्रा के सफल व निर्विधन आयोजन को लेकर शुक्रवार को रातानाडा स्थित गणेश मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना की गई।
    पदयात्रा के संयोजक सुरेश बुगालिया ने बताया कि 1 सितंबर को सुबह 9 बजे जुगल जोड़ी श्री बाबा रामदेवजी मंदिर से पदयात्रा रामदेवरा के लिए प्रस्थान करेगी। इससे पूर्व जुगल जोड़ी मंदिर से बाबा रामदेव के गुरु बालीनाथजी के समाधि स्थल, मसूरिया तक शोभायात्रा निकाली जाएगी, जिसमें हाथी, घोड़े, मेहरानगढ़ बैंड, धार्मिक व सामाजिक झांकियां, बाबा रामदेवजी का रथ व अखंड ज्योत आकर्षण का केंद्र रहेगा।
    सैनाचार्य के प्रतिनिधि रघुवीरसिंह भदावत व मदन सैन ने बताया कि शुक्रवार सुबह 10:15 के शुभ मुहूर्त में गणपति मंदिर में गणपति पूजन व ध्वज पूजन कार्यक्रम हुआ। इस मौके भगवान गणपति व भगवान श्री बाबा रामदेवजी की विशेष पूजा-अर्चना व आरती कर पदयात्रा के सफलता की कामना की गई। इस मौके गायत्रीसिंह उम्मेद नगर, रम्भासिंह, यदुनंदिनी कुमारी जसोल, लुथिना हाडा, देवीका कुमारी, राजेश्वरी कुमारी सहित राज परिवार से जुड़े अनेक लोग सहित विष्णुचंद प्रजापति, मुरलीधर सोनी, द्वारकाप्रसाद सोनी, नरेंद्र पंवार, अर्जुनसिंह रुणकिया, पं. विष्णु अबोटी, श्याम बाबू, रमेश तिवारी, भंवर सैन सुनील भाटी, मनोहर सिंह सूर्यप्रताप सिंह गठिया, पहाड सिंह, गणपतसिंह राजपुरोहित आदि मौजूद थे।
    भदावत ने बताया कि पदयात्रा का पहला पड़ाव स्थल गोयलों की ढाणी, दूसरा बालरवा गांव से आगे नागेश्वर नगर से पहले, तीसरा गोपाल कृष्ण गोशाला के पास घेवड़ा, चौथा इंडियन ऑयल के पास चेराई, पांचवा देवातू फांटा जोरसिंह का फार्म हाऊस, छठा सनराइज स्कूल देचू, सातवा बाबा रामदेव मंदिर प्याऊ खेड़ा गोलिया, आठवां एचबी पेट्रोल पंप पोकरण व नवमा पड़ाव रामदेवरा में होगा। 9 सितंबर को पदयात्रियों का संघ बाबा के दरबार पहुंच पूजा-अर्चना कर सुख-समृद्धि की कामना करेगा।
गणेश मंदिर में ध्वज पूजन करती हुई महारानी हेमलता राजे और सैनाचार्य अचलानंद गिरी महाराज।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

भामाशाह राठी परिवार ने स्कूल में भेंट किया वाटर कूलर ।

Fri Aug 25 , 2023
पीपाड़ शहर / बगरकी @जागरूक जनता न्युज रिपोर्ट मेहराम गहलोत पीपाड़ शहर उपखंड क्षेत्र स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय ईशाक खा की ढाणी ग्राम बगरकी जवासिया के संस्था प्रधान अमरसिंह सोलंकी ने बताया कि जोधपुर निवासी सीमा राजा बाबू राठी द्वारा […]

You May Like

Breaking News