भामाशाह राठी परिवार ने स्कूल में भेंट किया वाटर कूलर ।




पीपाड़ शहर / बगरकी @जागरूक जनता न्युज
रिपोर्ट मेहराम गहलोत


पीपाड़ शहर उपखंड क्षेत्र स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय ईशाक खा की ढाणी ग्राम बगरकी जवासिया के संस्था प्रधान अमरसिंह सोलंकी ने बताया कि जोधपुर निवासी सीमा राजा बाबू राठी द्वारा अपने जन्मदिन के अवसर पर फिजूल खर्ची नही कर एक अनूठी पहल करते हुए विद्यालय में बच्चों को ठंडा पानी पीने के लिए एक 80 लीटर का वाटर कूलर भेट किया व विधालय में अध्ययनरत सभी बच्चो को पेन्टिंग के लिए कलर किट भेट किए । इस अवसर पर पीईईओ ऋतू चारण के कर कमलों द्वारा विद्यालय में नलकूप का शुभारम्भ किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय परिवार द्वारा भामाशाह परिवार का साफा, माला पहनाकर फोटो फ्रेम और स्मृति चिन्ह भेट कर आभार व उत्तम स्वास्थ्य दीर्घायु जीवन की कामना की।

इस अवसर पर अध्यापक धर्मेंद्र सिंह, बागरकी संस्था प्रधान मादाराम ,नाथूराम ,रूम टू रीड ब्लॉक कॉर्डिनेटर कप्तान गुर्जर, विद्यालय स्टाफ सहित ग्रामवासी उपस्थित थे।

बगरकी / जवासिया . राप्रावि बगरकी में भामाशाह वाटर कूलर का उद्घाटन करते हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

गुजरात के विधायक ने राजस्थान के पीपाड़ शहर में भाजपा की जीत के लिए दिया मंत्र।

Fri Aug 25 , 2023
पीपाड़ शहर @जागरूक जनता न्युज रिपोर्ट :- मेहराम गहलोत भारतीय जनता पार्टी के केंद्रीय विधायक प्रवास योजना में बिलाड़ा विधानसभा के अंतर्गत गुजरात के सुरेंद्रनगर जिले के दशावडा विधानसभा विधायक पुरुषोत्तम भाई परमार ने कार्यक्रम की शुरुआत में भारत माता, […]

You May Like

Breaking News