युवामंथन कार्यक्रम का हुआ आयोजन

Date:

केकड़ी @ जागरूक जनता (विजेंद्र पाराशर)। यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ होम्योपैथी,केकड़ी में विश्व में चल रहे युवामन्थन G20 “थीम – वसुधैव कुटुम्बकम्” “One Earth, one family, one future” पर कार्यक्रम के श्रृंखला को बढ़ाते हुए आज के युवामन्थन G20 कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ.कनुप्रिया, सहायक आचार्य, ऑर्गनन ऑफ मेडिसिन एंड फिलोसफी, डॉ.निर्मला शर्मा, सहायक आचार्य, स्त्री एवं प्रसूति रोग एवं डॉ.स्वाति शर्मा सहायक आचार्य सर्जरी द्वारा की गई।
कार्यक्रम के प्रारम्भ में डॉ.कनुप्रिया द्वारा युवामन्थन G20 पर विश्व में चल रहे विभिन्न मुद्दे एवं भारत द्वारा की गई अगवानी के बारे में जानकारी दी गई। इसके उपरांत BHMS l एवं BHMS ll के छात्र-छात्राओं द्वारा युवामन्थन G20 के बारे में live Demo दिया गया जिसमें विभिन्न देशों का प्रतिनिधित्व किया और उनकी समस्याओं और समाधान पर वार्तालाप की। कार्यक्रम के अंत में प्राचार्य डॉ. पुनीत आर शाह ने धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के समस्त शैक्षणिक एवं अशैक्षणिक अधिकारी/कर्मचारी मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

रामायण गाथा कल्पना नहीं, चीन ने भी खोजे “प्रभु श्रीराम के पदचिह्न”

प्रभु श्रीराम का अस्तित्व और रामायण कल्पनातीत नहीं हैं।...