नगर पालिका से नगर परिषद में क्रमोन्नत होने पर कर्मचारियों ने किया खुशी का इजहार

केकड़ी @ जागरूक जनता (विजेन्द्र पाराशर)। स्वायत्त शासन विभाग, राज. जयपुर द्वारा अधिसूचना जारी कर नगरपालिका केकड़ी को नगर परिषद केकड़ी में क्रमोन्नत किया गया है। नगरपालिका केकड़ी की स्थापना 20.12.1868 में तृतीय श्रेणी की पालिका के रूप में हुई थी जिसको लगभग 155 वर्ष पूर्ण हो चुके, जिसको स्थानीय विधायक एवं पूर्व केबिनेट मंत्री डाॅ. रघु शर्मा के अथक प्रयासों से नगर परिषद में क्रमोन्नत करवाया गया है, जिसकी विभाग द्वारा अधिसूचना जारी होते ही केकड़ी शहर एवं नगरपालिका के कर्मचारियों में खुशी की लहर आ गयी है। राजस्थान नगर पालिका कर्मचारी फेडरेशन शाखा केकड़ी के अध्यक्ष रामगोपाल डांगा के नेतृत्व में पालिका के अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा स्थानीय विधायक एवं पूर्व केबिनेट मंत्री डाॅ. रघु शर्मा एवम पीसीसी सदस्य सागर शर्मा का उनके आवास पर जाकर ढोल-नगाड़ो के साथ पुष्प माला व साफा बंदन करवाकर उनका स्वागत एवं अभिनन्दन किया गया। इसी प्रकार पालिका कर्मचारियों द्वारा नवीन सभापति कमलेश कुमार साहू एवं उपसभापति सम्पत देवी झारोटिया एवं आयुक्त बसंत कुमार सैनी का स्वागत किया गया। इस मौके पर फेडरेशन के संरक्षक घासी लाल गुर्जर सहायक अभियंता, महामंत्री शब्बीर अहमद, भाग चन्द बैरवा, संजय सारस्वत, कलजीत सिंह, किशन लाल गुर्जर, शशिकांत दाधीच, मईनुद्दीन शेख, शिवपाल मीणा, रविन्द्र प्रकाश पाराशर, आशीष खेराल, हुक्मीचंद,  महेन्द्र परिहार एवं महिला एवं पुरूष सफाई कर्मचारी उपस्थित रहे।

Date:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related