केकड़ी @ जागरूक जनता (विजेंद्र पाराशर)। बंजारा मोहल्ला स्थित सिंधी मंदिर में सिंधी समाज के अध्यक्ष पद एवं सिंधी नवयुवक मंडल के अध्यक्ष पद के चुनाव निर्विरोध सर्वसम्मति से संपन्न हुए।
प्रवक्ता रामचंद्र टहलानी ने बताया कि समाज के अध्यक्ष पद पर लगभग 10 साल बाद पुनः निर्विरोध चुनाव हुए जिसमें अध्यक्ष पद पर चेतन भगतानी को एवं सिंधी नवयुवक मंडल के अध्यक्ष पद पर अधिवक्ता योगेश कोरवानी को सर्वसम्मति से चुना गया।
इससे पूरे समाज में हर्ष की लहर दौड़ गई है जैसे ही दोनों के नामों की घोषणा हुई मंदिर में उपस्थित समाज बंधुओं ने आयो लाल झूलेलाल के जयघोष से मंदिर गुंजायमान कर दिया।
निवर्तमान अध्यक्ष बलराज मेहरचंदानी ने अपने उद्बोधन में अध्यक्ष पद पर रहते हुए समाज ने जो सहयोग प्रदान किया उसके लिए सभी का धन्यवाद ज्ञापित कर नई कार्यकारिणी को हर संभव सहयोग देने का संकल्प लिया ऐसा ही संकल्प सिंधी नवयुवक मंडल के निर्वतमान अध्यक्ष पंकज होतचंदानी ने भी दोहराया।
समाज के नवनियुक्त अध्यक्ष चेतन भगतानी ने अपने उद्बोधन में कहा कि मुझे आप सभी का सहयोग चाहिए जिससे कि मैं समाज को नई ऊंचाइयां प्रदान कर सकूं।अधिवक्ता योगेश कोरवानी ने कहा कि समाज के जो भी पर्व आते हैं उसमें हमें सबको मिलजुल कर बहुत ही सुंदर रूप प्रदान करना है दोनों अध्यक्ष जल्द ही अपनी कार्यकारिणी घोषित करेंगे
चेतन भगतानी व योगेश कोरवानी बने अध्यक्ष, जल्द ही करेगे कार्यकारिणी घोषित
Date:


