आपका यह जोश और जुनून हमारी ताकत:जूली

Date:

अलवर।नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस पार्टी के स्टार प्रचारक टीकाराम जूली अलवर लोक सभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी ललित यादव के समर्थन में अलवर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में ताबड़तोड़ जनसंपर्क कर रहे हैं। कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में उमडे जनसैलाब से जूली ने कहा कि आपका यह जोश और जुनून हमारी ताकत है। उन्होंने कहा कि यह लड़ाई कांग्रेस पार्टी की नहीं बल्कि देश की आन बान और शान की है जिसे हमें मिलकर लड़ना है। उन्होंने उपस्थित 36 बिरादरी के लोगों से आवाहन करते हुए कहा कि विपक्ष के लोग बरग़लाने का काम करते हैं लेकिन हमें बहकावे में नहीं आना है एवं देश विरोधी इन ताकतों को मुंहतोड़ जवाब देना है।
उन्होंने कहा कि देश में अब युवाओं को रोजगार मांगने की जरूरत नहीं पड़ेगी देश में कांग्रेस गठबंधन आने के बाद युवा खुद रोजगार देने वाला सक्षम बनेगा। उन्होंने कहा कि मतदाताओं का चारो तरफ से मिल रहे व्यापक समर्थन कांग्रेस कार्यकर्ताओं में जोश है। उन्होंने कहा कि गांव-गांव ढाणी ढाणी में जनसंपर्क-आशीर्वाद एवं समर्थन कार्यक्रम में उमड़ रहा जन सैलाब इस बात का प्रतीक है कि इस बार जनता के मन में कांग्रेस की नीतिया रच बस गई है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की महंगाई बढ़ाने वाली व जुमले वाली इस सरकार से जनता ने पीछा छुड़ाने का मन बनाया है ऐसे में अब यहां दिल्ली के दरबारों का हुकुम जनता नजरअंदाज कर रही है।
कांग्रेस प्रत्याशी ललित यादव ने कहा कि आपका प्यार और स्नेह मेरे लिए अमूल्य है, आगामी 19 अप्रैल को होने वाले लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी का प्रत्याशी नहीं बल्कि आपका बेटा और भाई पिछले 10 वर्षों से अलवर को पूर्व केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह के विकास पथ से विनाश पथ की ओर धकेलने वाली भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी के सामने खड़ा है।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

रामायण गाथा कल्पना नहीं, चीन ने भी खोजे “प्रभु श्रीराम के पदचिह्न”

प्रभु श्रीराम का अस्तित्व और रामायण कल्पनातीत नहीं हैं।...