स्वास्थ्य संरक्षण एवं संवर्धन में यौगिक षट्कर्म है उपयोगी -प्रोफेसर प्रजापति

  • आयुर्वेद विश्वविद्यालय में सात दिवसीय यौगिक षट्कर्म शिविर का हुआ समापन ।
  • कुलपति ने गजकरणी,जलनेति एवं सूत्रनेति अभ्यास के छात्र-छात्राओं से स्वयं के अनुभव किए साझा ।
  • कुलपति प्रोफेसर प्रजापति ने स्नेह, सौहार्द, उल्लास एवं रंगों के पावन पर्व होली की शुभकामनाएं दी।

जोधपुर JODHPUR. डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन राजस्थान आयुर्वेद विश्व विद्यालय जोधपुर के कुलपति प्रोफेसर(वैद्य )प्रदीप कुमार प्रजापति के मार्गदर्शन में यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ़ नेचुरोपैथी एंड यौगिक साइंसेज के परिसर में 5 मार्च से चल रहे यौगिक षट्कर्म शिविर का समापन कार्यक्रम आयोजित किया गया।मुख्य अतिथि प्रोफेसर प्रजापति ने दैनिक जीवन में स्वास्थ्य संरक्षण और संवर्धन के क्षेत्र में षट्कर्म के महत्व पर प्रकाश डालते हुए गजकरणी,जलनेति एवं सूत्रनेति अभ्यास के स्वयं के अनुभवों को छात्र-छात्राओं से साझा करते हुए सभी को पूर्ण मनोयोग से सीखने एवं अभ्यास को अपनी दिनचर्या में सम्मिलित करने हेतु प्रेरित किया। कुलपति प्रोफेसर प्रजापति ने स्नेह, सौहार्द, उल्लास एवं रंगों के पावन पर्व होली की शुभकामनाएं दी।

इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने षट्कर्म सप्ताह में किए गए अभ्यास से होने वाले मनोदैहिक प्रभावों के बारे में प्राप्त होने वाले लाभ साझा किये। इसके अतिरिक्त विशिष्ट अतिथि पोस्ट ग्रैजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ आयुर्वेद के निदेशक प्रो महेंद्र कुमार शर्मा ने स्वास्थ्य संरक्षण के क्षेत्र में अहम भूमिका रखने वाले षट्कर्मों को प्रभावकारी बताया ।

यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ़ नेचुरोपैथी एंड यौगिक साइंसेज के प्राचार्य डॉ चंद्रभान शर्मा एवं असिस्टेंट प्रो श्री सतीश ठाकुर ने अतिथियों को पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया एवं डा शर्मा ने छह दिवसीय षट्कर्म शिविर का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। छात्र-छात्राओं द्वारा षट्कर्म उपकरण मंजूषा भेंट कर कुलपति महोदय का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं के अतिरिक्त चिकित्साधिकारी डॉ हेमलता परिहार, नर्सिंग कर्मी सुश्री नीतू एवं श्री नीरज मौर्य उपस्थित रहे श्री सतीश ठाकुर द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया एवं मंच संचालन बी एन वाई एस तृतीय वर्ष की छात्रा सुश्री रीतिका द्वारा किया गया शिविर में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी श्री इंद्र सिंह एवं श्री बलदेव डूडी ने अपने सेवाए दी।

Date:

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

Media टायकून वी बी जैन ने विकलांग बच्चों संग झण्डा फहरा रचा इतिहास

प्रथम वूमेंस ओलिंपिक्स में स्कूल छात्रों की माताओं ने...

941 शिविरों में लाखों ग्रामीणों को मिला 13 विभागों की योजनाओं का लाभ और जानकारी

मुख्यमंत्री की पहल: ग्राम उत्थान शिविरों से उमड़ा खुशहाली...

Jagruk Janta Hindi News Paper 28 January 2026

Jagruk Janta 28 January2026Download जागरूक जनता व्हाट्सएप चैनल को फॉलो...