राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान जयपुर में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योग नृत्य और योग चेतना रैली

Date:

जयपुर. राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान, जयपुर ने बुधवार को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2024 के उपलक्ष्य में एक भव्य योग कार्यक्रम का आयोजन किया। संस्थान के परिसर में सुबह 6:00 बजे से योगाभ्यास का आयोजन हुआ, जिसमें 1500 से अधिक विद्यार्थियों, अध्यापकों, और सामान्य जन ने भाग लिया।

इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि, राजस्थान सरकार की आयुष सचिव श्रीमती पूनम, ने योग की स्वास्थ्य उपयोगिता और आधुनिक जीवन में आयुर्वेद की भूमिका पर अपने विचार व्यक्त किए। कुलपति प्रो. संजीव शर्मा ने संस्थान द्वारा योग के महत्व और चल रही प्रक्रियाओं पर बल दिया।

योगानृत्य के बाद, संस्थान प्रांगण से बडी चौपड़ हवामहल तक एक योग चेतना रैली का आयोजन हुआ, जिसे कुलपति और मुख्य अतिथि ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस रैली में राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान और अपेक्स इंस्टिट्यूट के विद्यार्थी, अधिकारी, और स्थानीय नागरिकों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया, जिससे योग के प्रति जागरूकता बढ़ाने का प्रयास सफल रहा।

दोपहर 1 बजे आयोजित पत्रकार वार्ता में कुलपति ने आगामी अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2024 के आयोजन के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस वर्ष का आयोजन 21 जून को जयपुर के प्रसिद्ध जन्तर-मन्तर प्रांगण में सुबह 6 बजे किया जाएगा। इस आयोजन में राजस्थान सरकार के गणमान्य विशिष्ट अतिथियों को आमंत्रित किया गया है, तथा आम जनता के लिए भी निशुल्क व्यवस्था की गई है, ताकि अधिक से अधिक लोग इसमें शामिल हो सकें और योग के फायदों का अनुभव कर सकें।

इस आयोजन का उद्देश्य योग के प्रति लोगों को जागरूक करना और इसे दैनिक जीवन का हिस्सा बनाना है। आयोजन की व्यापक तैयारी और सहभागिता इस बात का प्रमाण है कि योग दिवस ने सामाजिक स्वास्थ्य और सामुदायिक जुड़ाव में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

माधव विश्वविद्यालय में छठा दीक्षांत समारोह: विद्यार्थियों को मिलेगी उपाधि

आबूरोड. माधव विश्वविद्यालय में 9 अक्टूबर को भव्य छठे...

यूनिवर्सिटी ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट, जयपुर में HR कांग्रेस 2024 का हुआ सफल आयोजन

जयपुर. यूनिवर्सिटी ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट, जयपुर (UEM) ने...