उदयपुर। बसंत ऋतु की शुरूआत के पावन पर्व बसंत पंचमी के दिन नारायण सेवा संस्थान में दिव्यांगता का ऑपरेशन कराने वाली बालिका का वैदिक रीति से पूजन किया गया। संस्थान अध्यक्ष प्रशांत अग्रवाल ने बताया कि बसंत पंचमी से प्रकृति का रूप निखरने के साथ चारों ओर हँसी-खुशी और सकारात्मकता का वातावरण बनने लगता है। आज संस्थान में 11 मासुम दिव्याग बालिकाओं की सफल सर्जरी की गई। इनमें से एक बालिका को माँ सरस्वती का स्वरूप मान वीणा समर्पित कर पूजन किया गया। इस दौरान नारायण चिल्ड्रन एकेडमी की निर्धन बालिकाएं और निदेशक वन्दना अग्रवाल ने विद्या की देवी सरस्वती की आराधना करते हुए देश और समाज में ज्ञान विज्ञान, सुख-समृद्धि, सर्वे भवन्तु सुखिनः और विकास की कामना की।