विश्व कैंसर दिवस: तेरापंथ महिला मंडल के तत्वावधान में कैंसर अवेयरनेस कार्यशाला आयोजित, डॉ श्वेता मोहता ने पढ़ाया जागरूकता का पाठ..

संतुलित आहार हर बीमारी से रखता है दूर : साध्वीश्री पावनप्रभाजी, 80 महिलाओं ने करवाई जांच

बीकानेर@जागरूक जनता। गंगाशहर तेरापंथ महिला मंडल द्वारा इंटरनेशनल कैंसर डे पर कैंसर अवेयरनेस सेमिनार एवं आहार (the doctrine of consumption and timing of food) कार्यशाला का साध्वीश्री पावनप्रभाजी के सान्निध्य में आयोजन किया गया। गंगाशहर स्थित शान्ति निकेतन में आयोजित कार्यक्रम में अध्यक्ष ममता रांका ने बताया कि कैंसर से डरने की जरुरत नहीं है, अगर समय पर इलाज हो तो इस बीमारी से छुटकारा मिल सकता है।

@कार्यशाला को संबोधित करते हुए सहायक आचार्य डॉ श्वेता मोहता

आचार्य तुलसी कैंसर रोग अनुसंधान केंद्र की सहायक आचार्य डॉ श्वेता मोहता ने कार्यशाला को सम्बोधित करते हुए बताया कि कैंसर के खतरे को काफी हद तक जीवन शैली और खान-पान में बदलाव करके टाला जा सकता है। इसके लिए आपकाे अपनी इच्छा, जीवन शैली, नियंत्रित अहार ,नियमित व्यायाम जरुरी है। उन्होंने कहा कि कैंसर के बचाव के लिए हरी सब्जियां, फल आदि खाने चाहिए। डॉ. मोहता ने कैंसर के लक्षण, उपाय और इलाज के बारें में विस्तार से बताया और कहा कि कैंसर की बीमारी का यदि समय पर पता लग जाए तो इसका इलाज संभव होता है, उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को इस संबंधी जागरूक होने के साथ साथ दूसरों को भी जागरूक करने की जरूरत है।

अध्यक्ष रांका ने बताया कि कार्यशाला के दौरान महिला मंडल भवन में कैंसर जांच शिविर का भी आयोजन किया गया। शिविर में डॉ. श्वेता मेहता, डॉ.सरोज सौगत, डॉ. प्रमिला खत्री,, डॉ सरोज ढाका व डॉ अंजलि ने सेवाएं प्रदान की। इस दौरान डॉ शंकरलाल जाखड़ ने भी कार्यशाला को संबोधित कर कैसंर के बारे में आमजन को जागरूक होने की आश्यकता जताई। शिविर में निशुल्क जांच की गई। कार्यक्रम में निदेशक डॉ. मेघराज बरडिय़ा एवं जेठमल बैद उपस्थित रहे।

साध्वीश्री पावनप्रभाजी ने बताया कि संतुलित आहार न केवल कैंसर बल्कि हर रोग से दूर रखता है। आचार्य तुलसी शांति प्रतिष्ठान से जतनलाल दुग्गड़ ने भी कार्यशाला को संबोधित किया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मंगलाचरण द्वारा किया गया। संचालन संजू लालानी ने तथा अनुपम सेठिया ने आभार व्यक्त किया। मंत्री कविता चौपड़ा ने बताया कि शिविर में सेवाएं देने वाले सभी चिकित्सकों का साहित्य मोमेंटो एवं आभार पत्र देकर सम्मान किया गया। शिविर में लगभग 80 बहनों की जांच की गई। सेमिनार प्रभारी रहे संजू लालानी एवं अनुपम सेठिया की शिविर में मुख्य सहभागिता रही।

Date:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

महाराष्ट्र में प्रचंड जीत: मुंबई के बीजेपी दफ्तर में लगा ‘एक हैं तो सेफ हैं’ का पोस्टर, चर्चाएं तेज

महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में महायुति ने महाविकस अघाड़ी को...