बीकानेर@जागरूक जनता। बीकानेर में त्यौहारी सीजन शुरू हो चुका है, बाजारों में रौनक बढ़ने लगी है । इसके साथ ही बाजारों में चोरों की गैंग सक्रिय हो गई है । जंहा इन शातिर चोरों की वारदात थमने का नाम ही नही ले रही । त्यौहार के चलते बाजारों में पार्किंग व्यवस्था चरमरा उठी है जिसके अभाव में इधर-उधर खड़ी मोटर साइकिले चोरों के लिए चांदी साबित हो रही है । पुलिस भी इन चोरों पर अंकुश लगाने में नाकाम साबित हो रही है । जिसको लेकर आमजन में काफी आक्रोश है ।
केईएम रोड़ के समीप बी सेठिया गली से अज्ञात चोर मोटर साइकिल अज्ञात चुरा ले गया। इस आशय की रिपोर्ट सर्वोदय बस्ती निवासी मुकेश सुथार ने कोटगेट थाने में दी है। जिसमें बताया कि 25 अक्टूबर को उसने मोटर साइकिल बी सेठिया गली में पार्क की थी। जिसको सवेरे दस बजे से रात दस बजे के बीच अज्ञात चुरा ले गया। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट पर अज्ञात चोर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की है।
बता दे,बुधवार का दिन केईएम रोड़ बाजार सुर्खियों में रहा जंहा सुबह सुबह एक बंदूक धारी लुटेरे ने महज 15 से 20 हजार के मोबाइल के लिए दुकानदार की और पिस्तौल तान दी और बिना रुपए दिए मोबाईल लेकर फरार हो गया ।