क्या इस्तीफा वापस लेंगे किरोड़ी लाल मीना, जानिए क्या बोले मीना ….

किरोड़ीलाल मीना आज दिल्ली में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात करेंगे। जानिए इस्तीफा वापस लेने के सवाल कर क्या बोले किरोड़ी लाल मीना?

जयपुर। किरोड़ीलाल मीना मंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद आज दिल्ली पहुंच गए हैं। वे दिल्ली में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित कई नेताओं से मुलाकात करेंगे। ऐसे में बड़ा सवाल ये है कि क्या किरोड़ी लाल मीणा अपना इस्तीफा वापस लेंगे? हालांकि, किरोड़ी मीना साफ-साफ कह चुके है कि मैं लोभी नहीं हूं और मेरे इस्तीफा वापस लेना का मन भी नहीं है।

मीडिया के चर्चा के दौरान किरोड़ी मीना ने कहा कि मैं अपना इस्तीफा वापस नहीं लूंगा। मैं पार्टी का आदेश हमेशा मानता रहता हूं। लेकिन, ये ऐसी चीज है कि मैं वापस नहीं हो सकता हूं। अगर इस्तीफा वापस ले लिया तो मीडिया ही कहेगा कि किरोड़ी मीना ने यू टर्न ले लिया और थूककर चाट गए। किरोड़ी ने ढोंग कर दिया, नाटक कर दिया। मैं किसी भी पद के लोभ में इस्तीफा वापस नहीं लूंगा। मैं पार्टी के निरंतर काम करता रहूंगा और उपचुनाव में भी मेरी वजह से पार्टी को कोई नुकसान नहीं होगा।

किरोड़ी बोले-5 जून को ही दे दिया था इस्तीफा
किरोड़ी मीना ने कहा कि मैंने 5 जून को ही इस्तीफा दे दिया था। इसके 20 दिन बाद मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से मुलाकात की थी और इस्तीफा स्वीकार करने का आग्रह किया था। लेकिन, सीएम ने मना कर दिया था। इस पर मेल के ​जरिये सीएम के पास इस्तीफा भेजा, जिसकी कॉपी प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी को भी भेजी थी। मैंने अपने वादे के मुताबिक समय पर इस्तीफा दे दिया था। बता दें कि मीना ने 4 जून को लोकसभा चुनाव परिणाम आने के बाद सोशल मीडिया पर लिखा था कि ‘रघुकुल रीति सदा चलि आई, प्राण जाई पर वचन ना जाई’।

किरोड़ी के इस्तीफे के बाद सीएमओ में हलचल
किरोड़ी के इस्तीफे की घोषणा करते ही सीएमओ में भारी हलचल मची हुई है। मुख्यमंत्री सुबह तो बजट बैठक में व्यस्त रहे, लेकिन जैसे ही किरोड़ी का इस्तीफा देने का बयान सामने आया। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी सीएम के पास पहुंचे। वहां देर तक मंथन चला। इसके बाद केन्द्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री भूपेन्द्र यादव भी पहुंचे। हालांकि, अभी तक सरकार की तरफ से यह आधिकारिक बयान देने वाला कोई नहीं आया कि उनका इस्तीफा स्वीकार किया जाएगा या नहीं?

Date:

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

Jagruk Janta Hindi News Paper 12 November 2025

Jagruk Janta 12 November 2025Download

National हाइवे पर एयरफोर्स के जगुआर और सुखोई-30 ने भरी उड़ान

ये तीसरी बार है, जब इस हाईवे पर एयरफोर्स...

जिम्मेदार चैनल ऐसी झूठी News कैसे फैला सकते हैं-हेमा मालिनी

Dharmendra News: हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र के...