मतदान वाली फोटो पर पाकिस्तानी फवाद हुसैन ने किया रिएक्ट तो दिल्ली के सीएम केजरीवाल को आया गुस्सा, बोले- आतंकवाद के सबसे बड़े प्रायोजक का…


पाकिस्तान के पूर्व मंत्री चौधरी फवाद हुसैन की दिल्ली के मुख्यमंत्री ने जमकर क्लास लगाई है।

नई दिल्ली. आए दिन ऐसा होता है जब पाकिस्तान और पाकिस्तानी भारत में अपना ज्ञान देने पहुंच आते हैं। जैसा कि इस बार दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को ज्ञान देने पाकिस्तान सरकार के पूर्व मंत्री आ गए, और इस बार भी वहीं हुआ जो हर बार होता है। इस बार केजरीवाल ने फवाद चौधरी की जमकर क्लास लगा दी।

दरअसल भारत में लोकसभा का चुनाव चल रहा है। आज चुनाव के छठे चरण के तहत राजधानी दिल्ली में मतदान हो रहा है। इसी कड़ी में दिल्ली के मुख्यमंत्री ने भी अपने पूरे परिवार के साथ मतदान किया और फोटो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर शेयर कर दी। केजरीवाल की पोस्ट पर पाकिस्तान की इमरान खान सरकार में मंत्री रहे चौधरी फवाद हुसैन कुद पड़े।

अरविंद केजरीवाल ने पोस्ट करते हुए लिखा, ‘मैंने अपने पिता, पत्नी और बच्चों के साथ आज वोट डाला। मेरी माता जी की तबियत बहुत ख़राब है। वो नहीं जा पाईं। मैंने तानाशाही, बेरोज़गारी और महंगाई के ख़िलाफ़ वोट डाला। आप भी वोट डालने ज़रूर जाएँ।’ केजरीवाल की पोस्ट के बाद फवाद हुसैन ने इसको रिपोस्ट करके हुए अपना ज्ञान दिया। हुसैन ने लिखा, ‘शांति, सद्भाव, नफरत और उग्रवाद की ताकतों को परास्त करने के लिए मतदान।’

केजरीवाल ने फवाद चौधरी को लताड़ा
फवाद हुसैन की पोस्ट को अरविंद केजरीवाल ने लताड़ते हुए फिर रिपोस्ट किया और लिखा, ‘चौधरी साहिब, मैं और मेरे देश के लोग अपने मसलों को संभालने में पूरी तरह सक्षम हैं। आपके ट्वीट की ज़रूरत नहीं है। इस वक़्त पाकिस्तान के हालात बहुत ख़राब हैं। आप अपने देश को सँभालिये।’

केजरीवाल बोले – अतंकवाद के सबसे बड़े प्रायोजकों का हस्तक्षेप भारत बर्दाश्त नहीं करेगा

वहीं केजरीवाल ने अपनी पोस्ट को फिर से रिपोस्ट करते हुए पाकिस्तान को आड़े हाथों लेते हुए पक्ष-विपक्ष के मुद्दे पर कहा, ‘भारत में हो रहा चुनाव हमारा आंतरिक मामला है। अतंकवाद के सबसे बड़े प्रायोजकों का हस्तक्षेप भारत बर्दाश्त नहीं करेगा।’


Jagruk Janta

Hindi News Paper

Next Post

विपक्ष की गालियों का मुझपर अब असर नहीं, अब मैं ‘गाली प्रूफ’ हो गया हू : PM मोदी

Tue May 28 , 2024
Gaali-Proof: प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि विपक्ष चुनाव में हार से इतना हताश हो गया है कि गाली देना उसका स्वभाव बन गया है। उन्होंने कहा कि ‘बुलेट प्रूफ’ की तरह अब मैं भी ‘गाली प्रूफ’ हो गया हूं। नई […]

You May Like

Breaking News