व्हाट्सअप,फेसबुक, इंस्टाग्राम हुए देर रात्रि मोबाइल से गायब, सर्वर हुआ डाउन, यूजर्स में अफरातफरी
बीकानेर@जागरूक जनता । सोशल मीडिया एप व्हाट्सएप, इंस्ट्राग्राम, फेसबुक और मैसेंजर शुक्रवार देर रात्रि ठप्प हो गए । ऐसे में यूजर्स ना तो संदेश भेज पाये और ना ही रिसीव कर पाये। इन एप के डाउन होने की समस्या शुक्रवार देर रात करीब 11 बजे सामने आई। यह शोशल डाउन लगभग 40 मिनट तक रहा । बताया जा रहा है कि भारत समेत दुनिया के अन्य देशों में भी सर्वर डाउन होने की वजह से यूजर्स को ऐसी ही दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। इस वजह से यूजर्स में अफरातफरी सी मच गई, इसको लेकर यूजर्स में संशय पैदा हो गया । लोग अपने अपने मोबाइल की नेट कनेक्टिविटी देखने लगे, वंही कईयों ने अपने मोबाइल स्विच ऑन- ऑफ करके भी ट्राय किया लेकिन बात नही बनी ।
।
।


