अगर आप भी अपने घर में केले का पौधा लगाना चाहते हैं तो आपको गमले में बनाना प्लांट को उगाने के सही तरीके के बारे में जान लेना चाहिए। ये पूरा प्रोसीजर बेहद आसान है।
क्या आपको भी गार्डनिंग का शौक है? अगर हां, तो ये आर्टिकल आपके लिए काफी काम का साबित हो सकता है। क्या आप जानते हैं कि आप गमले में भी केले के पौधे को उगा सकते हैं? अगर नहीं, तो आज हम आपको केले के पौधे को गमले में लगाने के सही तरीके के बारे में बताएंगे। इस प्रोसेस को फॉलो कर आप आसानी से अपने घर में बनाना प्लांट लगा सकते हैं। आइए जानते हैं कैसे…
चेहरे पर ऐसे इस्तेमाल करें केले के छिलके, खिलखिला उठेगी आपकी डल स्किन
ऐसे लोगों को डेट कर हो सकता है आपका समय बर्बाद, कुछ आदतें देखते ही हो जाएं सावधान
चना साग की रेसिपी
कभी टेस्ट किया है चने का साग? बरसाती सीजन में इसे खाने का मजा ही कुछ और है
फॉलो करें ये प्रोसीजर
केले के पौधे को गमले में लगाने के लिए आपको सबसे पहले केले के बीजों की जरूरत पड़ेगी। आप किसी भी नर्सरी से आसानी से केले के बीज खरीद सकते हैं। अब आपको केले के बीजों को दो दिन के लिए गर्म पानी में भिगोकर रख देना है। इसके बाद आपको एक बड़े साइज के गमले की जरूरत पड़ेगी। इस गमले में आपको मिट्टी और गोबर की खाद को अच्छी तरह से मिक्स करके भर देना है। खाद के लगभग आधे इंच की गहराई में केले के बीज डाल दीजिए। बेहतर परिणाम हासिल करने के लिए मिट्टी में हल्की नमी होना बेहद जरूरी है।
कैसे उगाएं बनाना प्लांट?
इस पौधे में हर रोज एक बार पानी डालना और महीने भर में एक बार खाद डालना न भूलें। आपको केले के गमले को अपने घर की ऐसी जगह पर रखना चाहिए जहां पर इस पौधे को पर्याप्त धूप मिल सके। इसके अलावा आपको इस पौधे के लिए नाइट्रोजन युक्त फर्टिलाइजर भी यूज करना है। अगर आपने इन सभी बातों का ध्यान रखा तो दो साल के अंदर आपके गमले में केले उगने लग जाएंगे।
ओवरऑल हेल्थ के लिए फायदेमंद
केले में पाए जाने वाले विटामिन ए, विटामिन बी-6, विटामिन सी, आयरन, पोटैशियम, सोडियम, एंटीऑक्सीडेंट और फाइटोन्यूट्रिएंट्स जैसे तमाम तत्व आपकी ओवरऑल हेल्थ को इम्प्रूव करने में कारगर साबित हो सकते हैं। एक्सपर्ट्स के मुताबिक घर पर उगाए गए केले आपकी सेहत के लिए ज्यादा फायदेमंद साबित हो सकते हैं।