बहुचर्चित जीतू फायरिंग कांड : मुख्य हमलावर चढ़ा पुलिस के हत्थे,आधा दर्जन आरोपी रिमांड पर, दो नाबालिग निरुद्ध,पढ़े इस कांड में पर्दे के पीछे की कहानी एक क्लिक में..


बीकानेर@जागरूक जनता(नारायण उपाध्याय)। बीकानेर के हालिया चर्चित सोहनकोठी फायरिंग कांड में पुलिस की मेहनत रंग ला रही है जंहा एक के बाद एक हमलावर पुलिस की गिरफ्त में आ रहे है । शुक्रवार को बीकानेर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है जिसमे इस कांड का साजिशकर्ता या अगर यूं कहें कि मुख्य हमलावर 35 वर्षीय मोहम्मद जफार पुत्र ईसाक मोहम्मद को बड़ी मशक्कत के बाद एसपी योगेश यादव के निर्देशन में गठित टीमों ने दबोच लिया है ।

बीकानेर पुलिस के लिए यह कांड था बड़ा चैलेंज
मुख्य हमलावर जफ़ार के पकड़े जाने के बाद बीकानेर पुलिस ने राहत की सांस ली है क्योंकि जिस दिन से तेजू गहलोत पर जानलेवा हमला किया गया उस दिन के बाद से बीकानेर पुलिस दबाव में आ गई थी। आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर तेजू समर्थक प्रदर्शनकारियों ने कोटगेट कचहरी में जमकर धरना प्रदर्शन किया था वंही कसाई बारी के इर्दगिर्द समाजसंकटों ने पत्थरबाजी कर माहौल को गर्माहट दे दी थी ।

चाणक्य नीति ने लगाई पार
पुलिस हमलावरों को दबोचने के लिए चाणक्य नीति से पूरे जोश के साथ ग्राउंड जीरो पर डटी हुई थी । जिसके फलस्वरूप 24 घण्टे होने से पहले ही दो आरोपियों को धर लिया गया और अब तक 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है वंही दो बाल अपचारियों को निरुद्ध किया गया है। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार किए गए आरोपियों से हमले में इस्तेमाल किये गए हथियार जिसमे एक देशी पिस्तौल कटटा मय 05 कारतूस , एक तलवार , एक लोहे का पाईप व लोहे का खुरचा बरामद किया जा चुका है ।

पकड़े गए सभी आरोपी पुलिस रिमांड पर
पूर्व में गिरफ्तार किए गए सभी अभियुक्तों न्यायालय में पेश किया गया जंहा से न्यायालय ने 10 जनवरी तक  तक पुलिस रिमाण्ड पर सौंपा है । वंही इस कांड में फरार आरोपियों की धरपकड़ के लिए पुलिस की अलग अलग टीमें संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है।

विवादित दुकान पुलिस के पजेशन में..
विवादित दुकान दुबई दरबार रेस्टोरेन्ट को कुर्की हेतु इस्तगासा न्यायालय में पेश किया गया था जिसमें  एडीएम सीटी बीकानेर ने कोटगेट एसएचओ को रिसीवर नियुक्त करने का आदेश दिया गया । न्यायालय के आदेशों की पालना में कोटगेट थानाधिकारी ने विवादित दुकान का नियमानुसार कब्जा पुलिस के अधीन लेकर कुर्क कर सिल्ड मोहर किया है ।

इस तरह दिया वारदात को अंजाम
गौरतलब है,बीती 3 जनवरी को शाम के 5.30 के करीब रेलवे ग्राउंड के समीप तेजकरण गहलोत व प्रकाश माली पर आरोपी मौहम्मद गुल व अन्य आरोपियों द्वारा फायरिंग व तलवारों से जानलेवा हमला किया गया था जिसमें तेजकरण के पैर में गोली मारकर उसे बुरी तरह मारपीट कर आरोपी उसे अधमरा छोड़ कर फरार हो गए थे। मारपीट की घटना को लेकर प्रकाश सोलंकी द्वारा कोटगेट थाने में आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट पेश की गई जिस पर कोटगेट थाने करने पर प्रकरण दर्ज किया गया।

फायरिंग व जानलेवा कांड के पीछे की कहानी..
इस पूरे पर्दे की पीछे की कहानी बड़ी लचीली है । जानकारी के अनुसार तेजकरण गहलोत के जीजा राजेश तंवर के पिता द्वारा यह विवादित दुकान सोहनकोठी के संचालकों से किराए पर ली गई थी जिसके बाद तंवर ने किराया देना बंद कर दिया जिसके बाद मामला कोर्ट में चला गया । बताया जा रहा है कि जिसके बाद कोर्ट ने विवादित दुकान पर डिक्री दे दी । उसके उपरांत यह दुकान तंवर द्वारा मोहम्मद सदीक को सबलेट कर दी। कहानी में दूसरे किरदार मोहम्मद सदीक ने जहां इस दुकान में दुबई दरबार नाम से नॉनवेज रेस्टोरेंट खोल लिया। बताया जा रहा है कि कुछ समय अंतराल मोहम्मद सदीक ने भी किराया नहीं दिया तो दोनों किराएदारों तंवर व सदीक में वाद-विवाद शुरू हो गया। इसी विवाद को लेकर कहानी ने यंहा से नया मोड़ ले लिया और राजेश तंवर के साले तेजू गहलोत ने अपने साथियों के साथ बीते माह दिसंबर को दुबई दरबार पर दुकान खाली करने को लेकर झगड़ा किया इस दौरान दुबई दरबार पक्ष के साथ मारपीट की गई जिसमे तेजू को पुलिस ने हिरासत में लेकर जेल भेजा और जैसे ही तेजू जेल से रिहा हुआ तो मौके की फिराक में बैठे दुबई दरबार पक्ष के हमलावरों ने बदले की आग में तेजू के ऊपर जानलेवा हमला कर उसे घायल कर दिया ।

हमलावरों की धरपकड़ में ये टीमें जुटी है युद्धस्तर पर
जिला पुलिस अधीक्षक योगेश यादव के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमित कुमार, सीओ सिटी दीपचन्द ,धरम पूनियां आरपीएस के निकट सुपरविजन में गठित अलग अलग टीमे कोटगेट थानाधिकारी मनोज माचरा पुनि, मनोज शर्मा पुनि थानाधिकारी बीछवाल, नवनीतसिंह उनि थानाधिकारी कोतवाली, दीपक यादव हैडकानि साईबर सैल मय जिला स्पेशल टीम के सदस्य रामकरण, कानदान सांदू , अब्दुल सत्तार, वासुदेव, योगेन्द्र, सवाईसिंह, पूनम भांभू, लखविन्द्र आदि ।


Jagruk Janta

Hindi News Paper

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बीकानेर: शहर में बढ़ते अपराध नही हो रहे कम, चाकू की नोक पर महिला के साथ हुआ दुष्कर्म

Sat Jan 8 , 2022
बीकानेर: शहर में बढ़ते अपराध नही हो रहे कम, चाकू की नोक पर महिला के साथ हुआ दुष्कर्म बीकानेर@जागरूक जनता। बीकानेर में चाकू की नोक पर महिला से दुष्कर्म का मामला जयनारायण व्यास कॉलोनी थाना क्षेत्र में सामने आया है। […]

You May Like

Breaking News