- शनिवार को खुलेंगे विद्यालय
- शिक्षा विभाग की संशोधित गाइडलाइन जारी
- 50 फीसदी शिक्षक स्कूल में 50 फीसदी देंगे फील्ड में ड्यूटी
- फील्ड ड्यूटी वाले शिक्षकों को शाला दर्पण पर ऑनलाइन उपस्थिति पंजिका में फील्ड टूर T मार्क करना होगा
जागरूक जनता नेटवर्क
जयपुर। शिक्षा विभाग ने शिक्षकों की उपस्थिति को लेकर संशोधित गाइडलाइन जारी कर दी है। Weekend Curfew वाले दिन भी शिक्षकों को स्कूल आना ही होगा, स्कूल खुले रहेंगे। शनिवार को भी शिक्षण संस्थाएं कार्मिकों की क्षमता के 50 फीसदी के साथ खुलेंगी लेकिन स्टूडेंटस को स्कूल नहीं बुलाया जाएगा। शेष दिन स्कूल के कुल शिक्षकों में से 50 फीसदी शिक्षक स्कूल में रहेंगे तो शेष 50फीसदी को फील्ड में ड्यूटी देनी होगी। जो शिक्षक स्कूल में ड्यूटी देंगे उन्हें अपनी उपस्थित शाला दर्पण पर भी लगानी होगी। जो शिक्षक फील्ड में ड्यूटी देंगे उन्हें फील्ड में संस्था प्रधान की ओर से दिए गए कार्य पूरे करने होंगे साथ ही अपनी उपस्थिति पंजिका में फील्ड ट्यूर में (T) अंकित कर शाला दर्पण में ट्यूर (T) की उपस्थिति लगानी होगी। फील्ड में रहने वाले शिक्षक अगले दिन जब स्कूल आएंगे तो उन्हें अपने किए गए कार्य की रिपोर्ट संस्था प्रधान को देनी होगी।
.
.
.
.
.
.