जागरूक जनता नेटवर्क। देशभर में सर्दी का कहर जारी है। जहां उत्तरी भारत में बारिश का असर बना हुआ है।वहीं राजस्थान में भी बीते दो सप्ताह से शीतलहर और बारिश कड़ाके की ठंड को बढ़ा रही है। ऐसे में मौसम विभाग का कहना है कि राजस्थान के लोगों के लिए कड़ाके की ठंड अभी बरकरार रहने वाली है। राजस्थान में 9 फरवरी से लेकर 11 फरवरी तक बारिश होने का पूर्वानुमान है। वहीं कई जिलों में कोहरे के बढ़ने की भी संभावना है। मौसम विभाग का कहना है कि राज्य में एक और पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा। इसके असर से पूर्वी और पश्चिमी राजस्थान के कुछ जिलों में दिखेगा जिससे ठंड बढ़ेगी।
मौसम विभाग की मानें, तो राजस्थान के अलवर , दौसा, भरतपुर और आसपास के क्षेत्रों मे कहीं-कहीं पर मेघगर्जन के साथ बारिश हो सकती है। वहीं आकाशीय बिजली के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। कोहरा भी बढ़ सकता है। पिछले 24 घंटे के अंदर राजस्थान का चुरू सबसे सर्द रहा। चुरू में राज्य का सबसे कम तापमान 3.3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है। वहीं बाड़मेर में सबसे अधिक तापमान दर्ज किया गया है। पिछले 24 घूमते में बाड़मेर का तापमान 29.3 डिग्री सेल्सियस रहा, जो पूरे प्रदेश का सबसे अधिक तापमान रहा।
इन जिलों में अलर्ट
मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि अगले 5 दिनों में गंगानगर, हनुमानगढ़, अलवर, भरतपुर और धौलपुर में मौसम बदलेगा। कोहरे के बढ़ने की भी संभावना है, 7 और 8 फरवरी को मौसम शुष्क रहेगा। वहीं 9 फरवरी को पूर्वी राजस्थान में जयपुर, भरतपुर संभाग और पश्चिमी राजस्थान में बीकानेर संभाग में कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। इसके बाद जैसे ही मौसम साफ होगा, तापमान में गिरावट फिर शुरू होगी। कुल मिलाकर सर्दी का असर आगामी एक सप्ताह तक जारी रहेगा।