राजस्थान के पाली में जल संकट गहराया, जोधपुर से पानी लेकर ट्रेन दूर करेंगे समस्या….

राजस्थान के पाली में जल संकट गहराया, जोधपुर से पानी लेकर ट्रेन दूर करेंगे समस्या….

पाली/जयपुर, @जागरूक जनता। राजस्थान में भीषण गर्मी के बाद अब जलसंकट शुरू हो गया है।
मरूधरा में हालात ये हो चले है कि पानी की सप्लाई के लिए सरकार को वाटर ट्रेन चलानी पड़ रही है। राजस्थान के पाली जिले में जवाई बांध में पानी नगण्य होने के बाद सरकार ने वाटर ट्रेन चलाने के फैसला लिया है। ये ट्रेन जोधपुर से पानी लेकर पाली पहुंचेगी। 15 अप्रैल से चलने वाली इस ट्रेन के दो फेरे करेगी।
उत्तर-पश्चिम रेलवे के जोधपुर मंडल दो स्पेशल वाटर ट्रेन चलाई जाएगी। पाली के लोगों की प्यास बुझाने के लिए रतलाम और कोटा में ट्रेन तैयार है।
जलदाय विभाग के चीफ इंजीनियर शहरी रेलवे में ट्रेन के डब्बों को वॉश कर दिया है। पहले शुरुआत में एक दिन में ट्रेन के दो फेरे होंगे, बाद में 5 फेरे भी किए जा सकेंगे।
हालांकि रेलवे ने ट्रैफिक के चलते अधिकतम 4 फेरे चलाने की अनुमति दी है। एक ट्रेन में 40 बोगी होती है। एक बोगी में 50 हजार लीटर पानी आ पाएगा।
चीफ इंजीनियर सीएम चौहान का कहना है कि जवाई बांध सूखने के कगार पर है, इसलिए पाली में जलसंकट की स्थिति पैदा हो गई है। जवाई बांध मे 6 से 7 एमएलडी, लोकल स्त्रौत से 2-3 एमएलडी और बाकी ट्रेन के जरिए पानी की सप्लाई की जाएगी।
राजस्थान में 222 शहरों की पीएचईडी पानी की सप्लाई करता है, जिसमें से 143 कस्बों में ट्रांसपोर्टशन से पानी की सप्लाई की अनुमति सरकार ने दे दी है। इसके लिए सरकार ने 29.11 करोड़ की स्वीकृति दे दी है। अभी 14 कस्बो में टैकर्स के जरिए पानी की सप्लाई की जा रही है। पाली के साथ-साथ दौसा, झन्झुनू और अलवर में जलसंकट की स्थिति पैदा हो गई है।

Date:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

Jagruk Janta Hindi News Paper 9 April 2025

Jagruk Janta 9 April 2025Download

जयपुर ब्लास्ट केस : कोर्ट ने दी सभी को हुई आजीवन कारावास की सजा

जयपुर ब्लास्ट केस में कोर्ट ने अपना फैसला सुना...

पीएम मोदी ने मुद्रा योजना के लाभार्थियों से की बात, बोले – ‘सपने हकीकत में बदल गए’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को प्रधानमंत्री मुद्रा योजना...