जागो प्रशासन! क्या बीकानेर के हालात बन रहे है दिल्ली जैसे?? पीबीएम में ऑक्सीजन की कमी का वीडियो हुआ वायरल!

Date:

बीकानेर@जागरूक जनता । क्या बीकानेर में भी दिल्ली वाले हालात बन रहे है ?? लेकिन आज मंगलवार को बीकानेर के पीबीएम कोविड सेंटर से जिस तरह के वायरल वीडियो सामने आए है उससे इन आशंकाओं को बल मिला है, लेकिन वीडियो के पीछे का सच क्या है ?? इसकी पुष्टि प्रशाशनिक स्तर पर नही हो पाई है । मंगलवार दोपहर को पीबीएम कोविड सेंटर के दो वीडियो शोशल मीडिया में तेजी से वायरल हुए । वायरल वीडियो में ऑक्सीजन सप्लाई बन्द बताई गई वंही वायरल वीडियो में एक मरीज की ऑक्सीजन से मौत होना बताया गया । मरीज के परिजनों ने ऑक्सीजन की सप्लाई बंद होने से मौत होने का आरोप लगाया । वंही वायरल वीडियो में ऑक्सीजन की सप्लाई करीब आधा घण्टे से बंद होना बताई गई जिससे मरीजों का ऑक्सीजन लेवल 40 से नीचे होना बताया गया । बताया जा रहा है कि इस घटना के बाद वंहा अफरा तफरी का माहौल बन गया । हालांकि वायरल वीडियो की पुष्टी के लिए जब जिला कलेक्टर से सम्पर्क किया गया तो उनका फोन नो रिप्लाई हो गया । ऐसे में इस घटना को लेकर पूरा शहर आशंकित हो उठा मरीजो के परिजन मीडिया में संपर्क साधने लगे कि वास्तव में कोविड सेंटर के क्या हालात है ?? वंही जानकारी मिल रही है कि जिला कलेक्टर आनन फानन में मौके पर पहुंचे और स्थति का जायजा लेकर अधिकारियों को निर्देश दिये है। बता दे,यह पहला मौका नही है जब इस तरह के कथित ऑक्सीजन की कमी के वायरल वीडियो सोशल मीडिया में पहले भी सामने आ चुके है ऐसे में अगर यह वायरल वीडियो सच है तो क्या बीकाणा शहर दिल्ली बनने वाला है ?? वंही प्रशासन भी बड़े बड़े दावे कर रहा है कि व्यवस्थाएं माकूल है जिला कलेक्टर नमित मेहता लगातार मेहनत कर रहे है तो वंही दूसरी तरफ उनकी मेहनत को तार तार करने में पीबीएम की वायरल तस्वीरें कुछ और ही बयां कर रही है । क्या यह वायरल वीडियो सही है? तो उन लापरवाह कार्मिकों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही होनी चाहिए । और अगर यह वायरल वीडियो झूठे है तो जिसने भी यह वीडियो बनाया उनपे सख्त कार्यवाही होने चाहिए । ऐसे में कलेक्टर साहब जिंदगी का चिराग बुझाने वाली लापरवाही पर क्या सख्त कदम उठाते है ?? यह देखने वाली बात होगी ।
डिस्क्लेमर: जागरूक जनता इस खबर में दिखाए गए वायरल वीडियो की पुष्टी नही करता है!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

माधव विश्वविद्यालय में छठा दीक्षांत समारोह: विद्यार्थियों को मिलेगी उपाधि

आबूरोड. माधव विश्वविद्यालय में 9 अक्टूबर को भव्य छठे...

यूनिवर्सिटी ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट, जयपुर में HR कांग्रेस 2024 का हुआ सफल आयोजन

जयपुर. यूनिवर्सिटी ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट, जयपुर (UEM) ने...

देश के 8 प्रमुख शहरों में घरों की बिक्री में इजाफा, ऑफिस स्पेस की मांग में बंपर उछाल

वर्कस्पेस यानी ऑफिस स्पेस की डिमांड 1.61 करोड़ वर्ग...