व्यावसायिक शिक्षा के तहत ऐक्पोजर केंप में सिलाई का दिया प्रशिक्षण,लाभान्वित हुए विद्यार्थी


केकड़ी @ जागरूक जनता (विजेन्द्र पाराशर)। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय केकड़ी में संचालित आईटी/ आईटीएस, ऑटोमोबाइल व्यावसायिक शिक्षा के अंतर्गत ऐक्पोजर टू वोकेशनल कार्यक्रम के तहत माह के प्रथम शनिवार को टेलर व्यवसाय से संबंधित सामान्य जानकारी का कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें कक्षा छ: से आठवीं तक के विद्यार्थियों को टेलरिंग प्रशिक्षक ललिता चारण ने कपड़ो की प्रकार जैसे काॅटन, खादी, सूती वस्त्र, टेरकोट, आदि कपड़े की कटिंग, सिलाई मशीन में धागा लगाना, सुई लगाना, मशीन को ओपरेट करना, कपड़े की कच्ची कटिंग की प्रक्रिया, साड़ी फाल, शर्ट पर बटन लगाना, शर्ट काॅलर बनाना आदि मशीन व टेलरिंग संबधित जानकारी देकर लाभान्वित किया, और अखबार पर कच्ची कटिंग के माध्यम से कुर्ता बनाकर बच्चों को सिलाई का कार्य सिखाया इस दौरान छात्रा पिंकी एवं अयाना ने भी सिलाई मशीन पर सिलाई करके बताया, उक्त कार्यक्रम में विद्यार्थियों को व्यावसायिक शिक्षा के बारे में भी समान्य जानकारी प्रदान की और स्वयं को हाथ के हुनर में परिपक्व बनाने के टिप्स बताएं। इस दौरान प्रधानाचार्य दशरथ सिंह शक्तावत, द्वितीय पारी प्रभारी रितु पाराशर, व्यावसायिक प्रशिक्षक जितेन्द्र दाधीच, जितेन्द्र गौड़, सिलाई प्रशिक्षक ललिता सहित स्टाफ मोजूद रहे।


Jagruk Janta

Hindi News Paper

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

<em>पाराशर जिलाध्यक्ष, चौहान महासचिव और यादव पत्रकार संगठन जार के कोषाध्यक्ष मनोनीत</em>

Sun Oct 8 , 2023
केकड़ी @ जागरूक जनता (विजेन्द्र पाराशर)। जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन ऑफ राजस्थान (जार) की केकड़ी जिला इकाई के लिए अजमेर जिला अध्यक्ष अकलेश जैन की अनुशंषा से केकड़ी जिलाध्यक्ष पद पर एड. विजेन्द्र कुमार पाराशर जिला महासचिव पद पर दीपांकुर चौहान एवं […]

You May Like

Breaking News