एक बार बच्चों के भविष्य के लिए ‘आप’ को वोट करें – केडिया


  • आप प्रत्याशी उमर दराज की जनसभा में उमड़ा सैलाब
  • प्रदेश के वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेंद्र केडिया समेत तमाम नेता रहे मौजूद
  • लोगों का जोश और जुनून आप प्रत्याशी की जीत का ट्रेलर है – राजेंद्र केडिया
  • जाति – धर्म की राजनीति करने वाले आप के बच्चों के हाथ में कलम नहीं दे सकते – वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष
  • हार की आशंका में तरह – तरह की अफवाह फैला रहे विरोधी – उमर दराज
  • मैं धनाढ्य व्यक्ति नहीं, जनता ने मुझे नेता बनाया है – आप प्रत्याशी
  • मेरे ऊपर लगे हर आरोप का जवाब जनता अपने वोट से देगी – उमर दराज

जयपुर. आम आदमी पार्टी के प्रत्याशियों के पक्ष में लगातार माहौल बनता नजर आ रहा है। ऐसे ही नजारा बुधवार को आदर्श नगर विधानसभा में देखने को मिला। जहां आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी उमर दराज ने घाटगेट से हाथी पर बैठकर रैली निकाली और जनसभा का आयोजन किया जिसमें बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे। जनसभा के दौरान प्रदेश के वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेंद्र केडिया ने लोगों से एकजुट होकर उमर दराज को वोट देने की अपील की।

वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेंद्र केडिया ने कहा कि ये जो लोगों का हुजूम उमड़ा है बस इसी हौसले के साथ आगामी 25 नवंबर को आम आदमी पार्टी के पक्ष में वोट करके उमर दराज को विजयी बना देना आपको हर वो मूलभूत सुविधा उपलब्ध करवाई जायेगी जिससे आप अभी तक महरूम हैं। केडिया ने कहा कि वो सियासी दल जो खुद को पुरानी पार्टी बताते हैं वो आज ये क्यों नहीं बताते कि उन्होंने शिक्षा और चिकित्सा के लिए क्या काम किए ? गरीब आज भी शिक्षा और चिकित्सा के अभाव से जूझ रहा है तो ये किसकी जिम्मेदारी है? जिन राजनीतिक दलों ने आजादी के बाद से जनता को अपना आधिपत्य समझकर उनके वोट को लेकर सिर्फ अपना विकास किया तो इसके जिम्मेदार भी वही राजनीतिक दल हैं।

राजेंद्र केडिया ने जनता से अपील करते हुए कहा कि आज तक आप लोगों ने किसी मजबूत विकल्प न होने के चलते उन दलों को वोट दिया है लेकिन आज स्थिति बदल चुकी है आज आम आदमी पार्टी आप लोगो के बीच में मौजूद है। आज आप लोगों के सामने कोई मजबूरी नहीं है आप अपने बच्चों की शिक्षा के लिए आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी को जिताइये। क्योंकि वो सियासी दल जिन्होंने हमेशा से जाति – धर्म की राजनीति को महत्व दिया है वो आपके बच्चों के हाथ में कलम नहीं दे सकते। शिक्षा के क्षेत्र में आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में जो क्रांति पैदा की है उसकी गूंज आज देश के बाहर भी सुनी जा रही है।

आदर्श नगर से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी उमर दराज ने जनसभा को संबोधित करते हुए विरोधियों पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि जनता से जुड़ा हुआ व्यक्ति आज चुनावी मैदान में है तो लोगों को रास नहीं आ रहा है। वो मुझे बदनाम करने के लिए तरह – तरह हथकंडे अपना रहे हैं। लेकिन मुझे फर्क नहीं पड़ता क्योंकि मैं धनाढ्य व्यक्ति नहीं हूं जो पैसे की दम पर चुनाव जीतने की बात करूं। मुझे नेता बनाया है जनता ने और मैं चुनाव में आज अगर खड़ा हूं वो भी आप लोगों की ही ताकत है। उमर दराज ने कहा जो लोग आज बदनाम करने में लगे हुए हैं उनको भी विधायक बनाने में मेरी भूमिका रही है आज जब मैं मैदान में हूं तो उनको तकलीफ हो रही है। पूरी विधानसभा क्षेत्र में स्कूल और क्लिनिक का अभाव है लेकिन उन्होंने कभी ध्यान नहीं दिया। आप प्रत्याशी ने कहा कि इस चुनाव में एक बार मौका देकर विधानसभा भेज दो उसके बाद प्रदेश में सरकार किसी भी दल की बने लेकिन आदर्श नगर विधानसभा की शिक्षा और चिकित्सा व्यवस्था बिल्कुल दिल्ली की तर्ज पर करवाकर रहूंगा।


Jagruk Janta

Hindi News Paper

Next Post

यूनिवर्सिटी ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट, जयपुर में "अमृत काल विमर्श विकसित भारत 2047" कार्यक्रम का हुआ आयोजन

Thu Nov 16 , 2023
जयपुर . यूनिवर्सिटी ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट (यूईएम) जयपुर ने अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआईसीटीई) के सहयोग से 16 नवंबर, 2023 को एक मेगा कार्यक्रम, “अमृत काल विमर्श विकासशील भारत 2047” आयोजित किया। यह मेगा सेमिनार यह एक राष्ट्रव्यापी […]

You May Like

Breaking News