सामोद @ जागरूक जनता। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर विराज फाउंडेशन के तत्वावधान में सामोद स्थिति वन विभाग कार्यालय पर प्रदेशाध्यक्ष भुवनेश तिवाडी के नेतृत्व में वृक्षा रोपण किया गया तथा बताया कि एक वृक्ष सौ पुत्रों के समान होता है। इस कोरोना काल में हमें समझ में आया कि वृक्षों की हमारे जीवन में क्या भूमिका है इसलिए जीवन में हर व्यक्ति को कम से कम पांच पेड़ जरूर लगाने चाहिए इस दौरान वन अधिकारी बनवारी लाल बुनकर को विराज फाउंडेशन के द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान पूर्व सरपंच भगवान सहाय गिरना विराज फाउंडेशन के प्रदेेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष गोपाल भारद्धाज चेतावाला, जिला सरंक्षक राजू महाराज, जिला सगठन मत्री पं रामस्वरूप शर्मा, तहसील युवा महामत्री राहुल देव जोशी आदि उपस्थित थे।
.
.
.
.
..