Curfew In Manipur: मणिपुर की राजधानी इंफाल में कई जगहों पर आगजनी की खबरों के बाद कर्फ्यू फिर से लगा दिया गया है और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए सेना बुलाई गई है। इंफाल के न्यू चेकॉन इलाके में मैतई और कुकी समुदाय के बीच आज सोमवार की दोपहर मारपीट हुई। देखते हीं देखते इस झगड़े ने भीषण रूप ले लिया ।
नई दिल्ली। देश के पूर्वोत्तर राज्य मणिपुर की राजधानी में हिंसा फिर से उसे भड़क उठी है। स्थिति की नाजुकता को भांपते हुए शहर में कर्फ्यू लगा दिया गया है और सेना को वापस बुलाया गया है। हिंसा से प्रभावित शहरों में कई दिनों की शांति के बाद आज सोमवार की दोपहर फिर से दोनों समुदायों में जमकर संघर्ष देखने को मिला। अब तक मिली जानकारी के मुताबिक राज्य की राजधानी इंफाल के न्यू चेकॉन इलाके में मैतई और कुकी समुदाय के बीच सोमवार की दोपहर मामूली झड़प हुई थी। लेकिन देखते ही देखते दोनों समुदायों के बीच इस मामले ने भीषण रूप ले लिया। पूरे इलाके में आगजनी होने लगी। सिचुएशन आउट ऑफ कंट्रोल होने लगा। उसके बाद प्रशासन ने राजधानी में कर्फ्यू लगाया है और इंटरनेट सेवाओं को एक बार फिर पांच दिनों के लिए बंद करने का फैसला किया गया है ताकि अफवाहों और गलत सूचनाओं के प्रसार में लगाम लगाया जा सके।
बता दें कि मणिपुर में करीब 3 हफ्ते पहले भी इन दोनों समुदायों के बीच भयंकर हिंसा भड़की थी। उस समय अफवाहों और गलत सूचना के प्रसार को रोकने के लिए इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई थी। जिससे राज्य के लोगों को कई तरह की मुश्किलों का सामना करना पड़ा था। लेकिन इसने हिंसा में काफी लगाम लगाई।उस दौरान राज्य के लोग ना तो ऑनलाइन माध्यम से पैसे भेज पा रहे थे, ना ही अन्य जरूरी डिजिटल प्लेटफार्म का उपयोग कर पा रहे थे।
उस हिंसा के दौरान दोनों समुदायों के बीच हुई झड़प में 70 से अधिक लोगों की जान चली गई थी। वही अभी राज्य में आवश्यक वस्तुओं को लाने के लिए ट्रकों की विशेष सुरक्षा के बीच आवाजाही जारी है। ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि यहां किसी भी प्रकार की जरूरी सामान की कोई कमी ना हो और लोग भूख और प्यास से परेशान ना हो।